दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy Z Fold 7 को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Galaxy Z Fold 6 की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में इन स्क्रीन पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा हो सकता है।
Galaxyclub.nl की एक
रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Z Fold 7 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है। पिछले वर्ष चुनिंदा मार्केट्स में पेश किए गए कंपनी के Galaxy S25 Ultra में समान कैमरा दिया गया है। Galaxy Z Fold 7 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इस स्मार्टफोन के पिछले वर्जन की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा। इस स्मार्टफोन के अन्य कैमरा पिछले वर्जन के समान हो सकते हैं। Galaxy Z Fold 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा था।
सैमसेग के Galaxy Z Fold 7 में इनर स्क्रीन पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा एम्बेड किया जा सकता है। इस
स्मार्टफोन में पिछले वर्जन के समान 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Galaxy Z Fold 7 के साथ Galaxy Z Flip 7 को भी लाया जा सकता है। हाल ही में टिप्सटर PandaFlash (@PandaFlashPro) ने बताया था कि Galaxy Z Fold 7 में Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट दिया जा सकता है। हालांकि, Galaxy Z Flip 7 में आगामी Exynos 2500 चिपसेट हो सकता है।
इस टिप्सटर का कहना है कि Galaxy Z Fold 7 के सभी प्रोटोटाइप Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चल रहे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 12 GB के RAM के साथ 256 GB और 512 GB की स्टोरेज के विकल्प मिल सकते हैं। इसी टिप्सटर ने बताया था कि Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के प्राइसेज मौजूदा Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के समान हो सकते हैं। सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में शुरुआत से Snapdragon चिपसेट्स का इस्तेमाल किया है। यह Exynos 2500 चिपसेट वाला कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ी है। इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है।