iPhone Air को पश्चिमी देशों में बहुत अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला।
iPhone Air अमेरिकी टेक दिग्गज Apple का बहुचर्चित फोन रहा है।
iPhone Air अमेरिकी टेक दिग्गज Apple का बहुचर्चित फोन रहा है। यह स्मार्टफोन कंपनी का अबतक का सबसे स्लिम फोन है जिसकी सेल्स से कंपनी बहुत ज्यादा खुश नहीं है। खबर है कि iPhone Air की सेल्स कमजोर रही है। इसी के चलते कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी घटाने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं एक हालिया रिपोर्ट iPhone Air की मार्केट में स्थिति के बारे में क्या कहती है।
Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि सेल्स में इस फोन को संघर्ष करना पड़ा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप कंपनी ने आने वाली सीरीज गैलेक्सी एस26 से इसको हटाने का फैसला कथित तौर पर ले लिया है। कुछ ऐसा ही अब iPhone Air के बारे में सुनने में आ रहा है।
iPhone Air स्लीक, अल्ट्रा-थिन, और फ्लैगशिप लेवल स्पेसिफिकेशंस के साथ भी मार्केट में बहुत अच्छी बिक्री हासिल नहीं कर पा रहा है। फोन की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है। The Elec की रिपोर्ट के अनुसार, Apple अपने iPhone Air के प्रोडक्शन को 10 लाख यूनिट्स तक घटाने जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान से कम मांग के कारण एप्पल ऐसा कदम उठाने जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ, iPhone 17, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max का प्रोडक्शन कंपनी 20 लाख यूनिट्स तक बढ़ाने की योजना बना रही है। 2026 की शुरुआत के लिए, iPhone 17 लाइनअप के ओवरऑल प्रोडक्शन पूर्वानुमान को कंपनी ने 88 मिलियन से बढ़ाकर 94 मिलियन यूनिट कर दिया है। यहां पता चलता है कि सीरीज का ओवरऑल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
iPhone Air कथित तौर पर अपने रिलीज के बाद चीन में काफी बिका। शुरुआती दौर में इसकी सेल्स बहुत अच्छी रहीं। लेकिन पश्चिमी देशों की मार्केट में इसे बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई। विशेषज्ञों का मानना है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस ने इसकी अपील को सीमित कर दिया। इसलिए ग्राहकों ने बढ़िया कैमरा सिस्टम और प्रीमियम फीचर्स वाले iPhone 17 और इसके प्रो मॉडल्स को खरीदना पसंद किया।
स्लिम बिल्ड वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में अभी मिला-जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है। इनके स्लिम फैक्टर की वजह से इनमें बैटरी का साइज कम हो जाता है और कैमरा डिपार्टमेंट भी कमजोर रह जाता है। इसलिए बहुत से यूजर्स को इनके स्पेसिफिकेशंस कमतर लगते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Neo 8 में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
CES 2026: मुंह में डालें लॉलीपॉप, बजेगा गाना! ऑडियो टेक्नोलॉजी का सबसे अनोखा नूमना
Amazon Great Republic Day सेल में iQOO 15, OnePlus 15R, realme Narzo 90 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!