दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की Galaxy S24 सीरीज 17 जनवरी को लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज में Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल होंगे। दक्षिण कोरिया में इन स्मार्टफोन्स की प्राइसिंग का संकेत मिला है।
टिप्सटर Ppomppu ने बताया है कि Galaxy S24 और Galaxy S24+ के 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट्स का प्राइस पिछले वर्ष लॉन्च की गई Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन्स के समान होगा। हालांकि, इनके 512 GB वेरिएंट्स के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा। इस सीरीज में Galaxy S24 Ultra के सभी वेरिएंट्स के प्राइस में बढ़ोतरी की जाएगी। Galaxy S24 Ultra के 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस KRW 16,98,400 (लगभग 1,08,000 रुपये) और 512 GB वेरिएंट का प्राइस KRW 18,41,400 (लगभग 1,17,100 रुपये) हो सकता है।
Galaxy S24+ के 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस KRW 13,53,000 (लगभग 86,000 रुपये) और 512 GB का KRW 14,96,000 (लगभग 95,000) रुपये रखा जा सकता है।
सैमसंग अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैन जोस में 17 जनवरी को Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करेगी। भारत में कंपनी ने Galaxy S24 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है।
टिप्सटर Ishan Agarwal ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इन
स्मार्टफोन्स के कलर्स की जानकारी दी है। इस सीरीज के बेस स्मार्टफोन Galaxy S24 को देश में ग्रे, येलो, वॉयलेट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। Galaxy S24+ के लिए वॉयलेट और ब्लैक और Galaxy S24 Ultra के टाइटेनियम ग्रे, येलो, वॉयलेट और ब्लैक कलर्स के विकल्प हो सकते हैं। इन तीनों स्मार्टफोन्स में ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन कलर्स सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर एक्सक्लूसिव हो सकते हैं। Galaxy S24 में कुछ धीमी UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। इसका कारण सैमसंग की कॉस्ट घटाने की कोशिश हो सकता है। दक्षिण कोरिया के ब्लॉग Naver ने एक पोस्ट में बताया था कि Galaxy S24 के 128 GB वर्जन में UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि, Galaxy S24 के अन्य स्मार्टफोन्स में UFS 4.0 स्टोरेज हो सकती है। सैमसंग की 7 V-NAND मेमोरी पर बेस्ड UFS 4.0 की तुलना में UFS 3.1 धीमी है। पिछले वर्ष कंपनी ने UFS 4.0 को अधिक स्पीड और पावर एफिशिएंसी के साथ पेश किया था।