Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट बुधवार को आयोजित होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज का साल का दूसरा बड़ा लॉन्च इवेंट पहली बार साउथ कोरिया के सियोल में होने वाला है। आमतौर पर सैमसंग अपने लॉन्च इवेंट यूरोप या अमेरिका में आयोजित करता है। आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग दो नए गैलेक्सी जेड-सीरीज फोन
Galaxy Z Flip 5 और
Galaxy Z Fold 5 पेश कर सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इवेंट में Galaxy Watch 6, Galaxy Tab S9 सीरीज टैबलेट और Galaxy Buds 3 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन पेश करेगी।
Samsung Galaxy Unpacked लाइवस्ट्रीम कैसे देखें
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 7am ET (4:30 बजे) बुधवार को शुरू होगा।
सैमसंग मोबाइल चीफ TM Roh इस इवेंट के दौरान आ सकते हैं, जैसा कि कंपनी के पिछले लॉन्च इवेंट में हुआ है। इवेंट को साउथ कोरिया के सियोल से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कंपनी पहली बार अपने गृह देश में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाली है। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड लाइवस्ट्रीम देखना चाहते हैं तो कंपनी के यूट्यूब चैनल, सैमसंग वेबसाइट, सैमसंग टीवी प्लस और सैमसंग न्यूजरूम वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में क्या होने वाला है खास?
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में होने वाली घोषणा में सबसे खास नए गैलेक्सी जेड फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की एंट्री है। Samsung ने अपने नए फोल्डेबल फोन के आगमन की जानकारी दी है। यूजर्स आगामी स्मार्टफोन को पहले प्री-बुक भी कर सकते हैं। ये फोन Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 होंगे जो कि
Galaxy Z Fold 4 और
Galaxy Z Flip 4 के अपग्रेड के तौर पर आने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 में बीते साल के Galaxy Z Fold 4 की तुलना में कुछ बदलाव आने की उम्मीद है। वहीं Galaxy Z Flip 5 फोल्डेबल फोन में Galaxy Z Flip 4 की तुलना में बड़ा कवर डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 1.9 इंच की आउटर स्क्रीन है। भारत में Galaxy Z Flip 5 का मुकाबला Oppo Find N2 Flip और Motorola Razr 40 Ultra से हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नए फोल्डेबल फोन के अलावा Galaxy Tab S9 सीरीज टैबलेट्स भी लॉन्च हो सकते हैं। सैमसंग टैबलेट के टॉप मॉडल के स्पेसिपिकेशंस और डिजाइन का खुलासा हालिया लीक में हुआ था। Galaxy Tab S9 Ultra में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिल सकता है।
Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज भी आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में एंट्री ले सकती है। पिछले लीक और रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Watch 6 Classic में रोटेटिंग बेजल मिलने की संभावना है। इसके अलावा सैमसंग Galaxy Buds 3 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन भी पेश कर सकता है।