सैमसंग के लिए भारतीय मार्केट से राहत की खबर आई है। गैलेक्सी नोट 7 विवाद के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग गैलेक्सी एस8+ प्री-ऑर्डर बुकिंग आंकड़ों से कंपनी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। जानकारी दी गई है कि लॉन्च किए जाने के हफ्ते भर के अंदर इन दोनों हैंडसेट के 80 हज़ार यूनिट प्री-ऑर्डर बुकिंग हो चुकी है। याद रहे कि सैमसंग इंडिया ने भारत में अपने दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को
19 अप्रैल को लॉन्च किया था।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने एक न्यूज़ एजेंसी ने कहा, "हमारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और
गैलेक्सी एस8+ को मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद ही खुश हैं। हम इस शानदार प्रतिक्रिया के लिए ग्राहकों का धन्यवाद करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ से हमारा बिजनेस और तेज़ी से बढ़ेगा। हम भारतीय मार्केट में अपनी स्थिति और मज़बूत करने में कामयाब होंगे।"
प्री-ऑर्डर बुकिंग करने वाले ग्राहकों के पास फोन 2 मई से भेजा जाने लगेगा। मिडनाइट ब्लैक रंग वाले वेरिएंट की ज़्यादा मांग होने के कारण इसकी डिलिवरी 12 मई से शुरू होगी।
गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत भारत में 57,900 रुपये रखी गई है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ को 64,900 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों फोन भारत में मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू और मैपल गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे। भारत में इन स्मार्टफोन को अमेरिका से ज़्यादा कीमत पर लॉन्च किया गया है। अमेरिका में सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 720 डॉलर (करीब 46,700 रुपये) है, जबकि गैलेक्सी एस8+ 840 डॉलर (करीब 54,500 रुपये) में उपलब्ध है।
गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ लॉन्च ऑफर
लॉन्च ऑफर के तहत, सैमसंग हैंडसेट के साथ एक वायरलेस चार्जर मुफ्त देगी। इसके अलावा
रिलायंस जियो डबल डेट ऑफर के तहत 309 रुपये के रीचार्ज पर 28 जीबी + 28 जीबी डेटा एक महीने के लिए मिलेगा।