दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के फ्लैगशिप Galaxy S8 और Galaxy S8+ स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई का बीटा अपडेट मिलने लगा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि, सबसे पहले Galaxy S9, Galaxy S9+ और Galaxy Note 9 को एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई सॉफ्टवेयर अपडेट मिला था। पिछले साल नवंबर माह में One UI को सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स के अपग्रेड वर्जन के रूप में उतारा गया था।
शुरुआत में बीटा प्रोग्राम को 2017 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए
Samsung के फ्लैगशिप हैंडसेट के लिए जारी किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी अन्य मार्केट के लिए भी वन यूआई के बीटा प्रोग्राम को जारी करेगी। अगर आप भारत में रहते हैं और आपके पास भी
गैलेक्सी एस8 या फिर
गैलेक्सी एस8+ हैंडसेट है तो आप सैमसंग मेंबर्स
ऐप को डाउनलोड कर वन यूआई बीटा प्रोग्राम से सीधे जुड़ सकते हैं।
मेंबर्स ऐप पर बीटा प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करने के लिए आपको अपने Samsung अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। अकाउंट ओपन होने के बाद सेटिंग्स मेन्यू के सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाएं और फिर स्क्रीन को रिफ्रेश करें। इसके बाद आपके डिवाइस पर ऑटोमेटिकली नया अपडेट डाउनलोड होने लगेगा।
वेबसाइट
SamMobile की रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy S8 के लिए जारी वन यूआई बीटा अपडेट का फर्मवेयर वर्जन नंबर G950FXXU4ZSA5 है। दूसरी तरफ Galaxy S8+ को मिले अपडेट का वर्जन नंबर G955FXXU4ZSA5 है। हमनें स्वतंत्रत तौर पर वन यूआई (One UI) बीटा रिलीज की पुष्टि की है। बता दें कि अपडेट फाइल का साइज तकरीबन 1.6 जीबी का है और यह जनवरी 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है।