दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने पिछले सप्ताह Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। भारत में इनके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और इनकी बिक्री 31 जनवरी से होगी। सैमसंग ने इन स्मार्टफोन्स की चुनिंदा शहरों में हायपर लोकल डिलीवरी के लिए Blinkit के साथ टाई-अप किया है। कंपनी का दावा है कि इससे कस्टमर्स को ऑर्डर देने के 10 मिनट में स्मार्टफोन मिल जाएगा।
सैमसंग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि Galaxy S24 सीरीज की डिलीवरी के लिए उसने Blinkit के साथ हाथ मिलाया है। इससे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में कस्टमर्स को ऑर्डर देने के 10 मिनट के अंदर स्मार्टफोन मिल जाएगा। इसके लिए Blinkit के प्लेटफॉर्म पर कस्टमर्स को ऑर्डर देना होगा। Blinkit के ऐप या वेबसाइट के जरिए इस सीरीज के स्मार्टफोन को HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से खरीदने पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल सकता है। नई सीरीज का देश में शुरुआती प्राइस 79,999 रुपये है। इस सीरीज का सबसे महंगा मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra है। इसका प्राइस 12 GB रैम +256 GB वेरिएंट के लिए 1,29,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन के 12 GB + 512 GB और 12 GB+ 1TB वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। इनके प्राइस क्रमश: 1,39,999 रुपये और 1,59,999 रुपये हैं।
इस सीरीज के Galaxy S24 के 8 GB रैम +256 GB स्टोरेज और 8 GB रैम +512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स को क्रमशः 79,999 रुपये 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Galaxy S24+ का 12 GB रैम + 256 GB वेरिएंट 99,999 रुपये और 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,09,999 में उपलब्ध है।
कंपनी ने बताया है कि नई सीरीज के
स्मार्टफोन्स की उसकी उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इन स्मार्टफोन्स की देश में बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी होगा। दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone की भी देश में मैन्युफैक्चरिंग होती है। सैमसंग की भारत में यूनिट के प्रेसिडेंट और CEO, J B Park ने अमेरिका में आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट में बताया था कि Galaxy S24 सीरीज की भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी।
कंपनी की नोएडा की फैक्टरी से देश की डिमांड का बड़ा हिस्सा पूरा किया जाता है। पिछले वर्ष लॉन्च की गई Galaxy S23 सीरीज की भी इस फैक्टरी में मैन्युफैक्चरिंग हुई थी। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google भी अपने फ्लैगशिप Pixel 8 स्मार्टफोन्स की देश में मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी कर रही है।