दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी Samsung जल्द ही Galaxy S23 FE को लॉन्च कर सकती है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Galaxy S21 FE की जगह ले सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 1 या Exynos 2200 SoC मिल सकता है।
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने X (पहले Twitter) पर बताया है कि इस
स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, सैमसंग ने इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने पिछले वर्ष Galaxy S21 FE के बाद इसका अगला वर्जन Galaxy S22 FE भी पेश नहीं किया था। Samsung Galaxy S23 FE में 6.4 इंच Dynamic AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगी। इस टिप्सटर ने बताया है कि Galaxy S23 FE में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S23 FE में 4,500 mAh की बैटरी हो सकती है जो 25 W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। पिछले महीने कंपनी ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया था। इनकी मैन्युफैक्चरिंग सैमसंग की उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में होगी। Samsung Galaxy Z Fold 5 के 12 GB RAM + 256 GB के बेस वेरिएंट का प्राइस 1,54,999 रुपये है। इसके अलावा 512 GB और 1 TB का प्राइस क्रमशः 1,64,999 रुपये और 1,84,999 रुपये का है। इन्हें Cream, Icy Blue और Phantom Black कलर्स में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy Z Flip 5 के 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 99,999 रुपये और 8 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट का 1.09,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री Amazon, Flipkart, Samsung और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए होगी।
मार्केट रिसर्च फर्म Techarc का अनुमान है कि इस वर्ष स्मार्टफोन्स के कुल रेवेन्यू में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत से अधिक की हो सकती है।
सैमसंग को उम्मीद है कि नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स देश में सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में उसे आधी हिस्सेदारी करने में मददगार होंगे। इस सेगमेंट में iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple टॉप पर है।