Samsung ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि कंपनी भारत में अपने Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड 9 पाई अपडेट को आखिर कब रोल आउट करेगी। सैमसंग गैलेक्सी एम10, गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम30 ये तीनों ही फोन कंपनी की Galaxy M-सीरीज़ का हिस्सा हैं। बता दें कि यह स्मार्टफोन अभी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस यूआई पर चलते हैं। Samsung ने बताया कि गैलेक्सी एम-सीरीज़ स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड 9 पाई अपडेट 3 जून से रोल आउट होना शुरू होगा। सैमसंग ने यह भी कहा कि अपडेट से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस भी इंप्रूव होगी।
सैमसंग ने एक प्रेस नोट में कहा कि कंपनी जल्द
Galaxy M10,
Galaxy M20 और
Galaxy M30 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को जारी करेगी। Samsung ने कहा कि अपडेट इंप्रूवमेंट और सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा। कंपनी ने फिलहाल अपडेट का पूरा चेंजलॉग साझा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि अपडेट के साथ अडैप्टिव बैटरी, अडैप्टिव ब्राइटनेस, ऐप एक्शन, ऐप टाइमर समेत कई अन्य फीचर्स भी आ सकते हैं।
याद करा दें कि Samsung ने इस साल जनवरी में अपने Galaxy M10 और Galaxy M20 स्मार्टफोन को
लॉन्च किया था तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम30 को इस साल फरवरी में
लॉन्च किया गया था। पिछले महीने
जानकारी मिली थी कि Samsung Galaxy M40 पर काम चल रहा है। यह फोन 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आ सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि Galaxy M40 की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी और यह स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस होगा।
एक अन्य रिपोर्ट से इस बात का संकेत मिला था कि सैमसंग गैलेक्सी एम40 की भारत में
कीमत 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है। Samsung Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, वाटरड्रॉप नॉच, डुअल-सिम वीओएलटीई सपोर्ट और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस हैं। सैमसंग ब्रांड के ये तीनों ही फोन ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी के ऑनलाइन शॉप पर बेचे जाते हैं।