अमेज़न प्राइम डेज़ सेल का आगाज़ 15 जुलाई को होगा। इस दौरान सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ के फोन ऑफर्स के साथ उपलब्ध होंगे। अमेज़न पर आयोजित होने वाली इस सेल में Samsung Galaxy M40 का नया कलर वेरिएंट 15 जुलाई और 16 जुलाई को उपलब्ध होगा। इस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा। अमेज़न प्राइम डे सेल में सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ के अन्य फोन सैमसंग गैलेक्सी एम30, सैमसंग गैलेक्सी एम20 और सैमसंग गैलेक्सी एम10 भी ऑफर्स के साथ बेचे जाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एम40 का नया कॉकटेल ऑरेंज वेरिएंट दो दिन चलने वाली Amazon Prime Day 2019 सेल का हिस्सा होगा। यह फोन मिडनाइट ब्लू और सीवाटर ब्लू ग्रेडिएंट रंग में मिलता है। हैंडसेट का सिर्फ एक वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 19,990 रुपये है। कॉकटेल ऑरेंज वेरिएंट भी इसी कीमत में मिलेगा। एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
सेल में
सैमसंग गैलेक्सी एम30 को 1,000 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा। दो दिन की अमेज़न सेल में इसकी शुरुआती कीमत 13,990 रुपये होगी। हैंडसेट के 64 जीबी मॉडल को 13,990 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एम30 के साथ भी एचडीएफसी बैंक का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध होगा। अहम खासियतों की बात करें तो Galaxy M30 सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले, तीन रियर कैमरे और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
इसी तरह से
सैमसंग गैलेक्सी एम20 और
सैमसंग गैलेक्सी एम10 के साथ भी एचडीएफसी बैंक का कार्ड इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। गैलेक्सी एम20 खरीदने के लिए पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम20 के अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 6.3 इंच के इनफिनिटी वी डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर और डुअल कैमरा सेटअप से लैस है।
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम40, सैमसंग गैलेक्सी एम30, सैमसंग गैलेक्सी एम20 और सैमसंग गैलेक्सी एम10 के साथ ये ऑफर्स सिर्फ दो दिनों के लिए उपलब्ध होंगे।