Redmi Note 12: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की सब्सिडियरी Redmi की Note सीरीज को इंटरनेशनल मार्केट्स में जोरदार सफलता मिली है। कंपनी ने पिछले वर्ष दिसंबर मे्ं बताया था कि उसने दुनिया भर में Note सीरीज की 30 करोड़ से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है। इनमें 7.2 करोड़ यूनिट्स भारत में बेची गई थी। भारत में Redmi Note 12 को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने बताया है कि देश में इसके लॉन्च के दो महीनों के अंदर इसकी बिक्री 1,000 रुपये से अधिक हो गई है।
Xiaomi Global के वाइस प्रेसिडेंट, Alvin Tse ने ट्विटर पर इस उपलब्धि की जानकारी दी। इससे पहले
शाओमी ने बताया था कि Redmi Note 12 सीरीज ने भारत में लॉन्च के पहले सप्ताह में 300 करोड़ रुपये की सेल्स हासिल की है। इसके दो सप्ताह बाद यह आंकड़ा बढ़कर 500 करोड़ रुपये से अधिक हो गया था और इसकी सेल्स दो महीनों में 1,000 करोड़ रुपये को पार कर गई है। शाओमी ने इस सीरीज में लगातार अपग्रेड किए हैं। इनमें बेहतर कैमरा और बैटरी की अधिक क्षमता शामिल हैं। इसका प्राइस प्रतिस्पर्धी होने के कारण यह बड़ी संख्या में कस्टमर्स की पहुंच में है।
कंपनी की नई Redmi Note 12 सीरीज में बेस वेरिएंट Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ शामिल हैं। इन तीनों स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है और ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं। इसके बेस वेरिएंट में Snapdragon 4 Gen 1 और हाई-एंड वेरिएंट में Dimensity 1080 SoC चिप दिया गया है।
इस महीने शाओमी ने देश में नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro की
बिक्री शुरू की थी। इस स्मार्टफोन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें 6.73 इंच का 2K OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करता है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसकी 4,820mAh की बैटरी 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।