इस वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है। यह 4GB और 8GB के RAM वेरिएंट्स और 128 GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसका 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके 4 GB के RAM वाले वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान यह 11,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करने से कस्टमर्स को 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है।
अभी खरीदें: 11,499 रुपये (MRP 12,499 रुपये)
चाइनीज कंपनी Realme ने यह स्मार्टफोन लगभग दो महीने पहले लॉन्च किया था। इसमें 6.72 इंच फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) का डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। यह Purple Dawn और Midnight Black कलर्स में उपलब्ध है। इसके 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट की सेल में इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करने से कस्टमर्स को 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है।
अभी खरीदें: 12,999 रुपये (MRP 14,999 रुपये)
इस स्मार्टफोन को जून में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6080 SoC मिलता है। यह Interstellar Blue, Sunset Gold और Magic Black कलर्स में उपलब्ध है। इसका रिटेल प्राइस 14,999 रुपये का है। इस सेल में यह 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
अभी खरीदें: 13,499 रुपये (MRP 14,999 रुपये)
इस वर्ष की शुरुआत में यह स्मार्टफोन 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में इसे 15,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। कस्टमर्स को बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इससे इस स्मार्टफोन का प्राइस 15,000 रुपये से कम हो जाएगा। इसमें 6.67 इंच फुल HD (1,080x2,400 पिक्सल) का डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 1 SoC दिया गया है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।
अभी खरीदें: 15,999 रुपये (MRP 17,999 रुपये)
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने यह स्मार्टफोन लगभग दो महीने पहले लॉन्च किया था। इसमें 6.46 इंच फुल HD+ (2,340 x 1,080 पिक्सल) sAMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसकी बैटरी 6,000 mAh की है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Exynos 1280 SoC मिलता है। यह Mystic Green, Orchid Violet और Electric Black कलर्स में उपलब्ध है। इसके 6 GB RAM +128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस सेल में यह 16,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा बैंक ऑफर के साथ इस पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इससे इस स्मार्टफोन का प्राइस घटकर 14,999 रुपये हो जाएगा।
अभी खरीदें: 16,499 रुपये (MRP 18,999 रुपये)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन