Realme के सीईओ माधव सेथ ने एंड्रॉयड अपडेट को लेकर अपने लेटेस्ट #AskMadhav एपिसोड में कहा है कि कंपनी अपने फोन में अगले 2 सालों में कम से कम एक बड़ा एंड्ऱॉयड अपडेट और सिक्योरिटी पैच अपग्रेड देती रहेगी। इसके बाद ट्विटर पर यूज़र्स ने प्रश्न पूछा कि Realme X और Realme Pro सीरीज को एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलेगा या नहीं। जिसके जवाब में रियलमी इंडिया के सीएमओ फ्रांसिस वांग ने रियलमी एक्स और प्रो सीरीज को दो बड़े
अपडेट मिलने की पुष्टी की है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इन दोनों फोन को एंड्रॉयड 11 भी मिलेगा।
वांग ने ट्विटर पर यूज़र्स के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा है रियलमी एक्स सीरीज को एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलेगा। इसका मतलब यह है कि
रियलमी एक्स2 प्रो,
रियलमी एक्स2,
रियलमी एक्सटी और
रियलमी एक्स को दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे। Realme XT को कंपनी ने पहले से ही एंड्रॉयड 10 अपडेट देना शुरू कर दिया है और रियलमी एक्स को यह लेटेस्ट अपडेट अगले महीने ने मिलना शुरू होगा। इसी तरह रियलमी एक्स2 और रियलमी एक्स2 प्रो को Android 10 अपडेट मार्च 2020 से मिलना शुरू हो जाएगा। इन सभी फोन को Android 11 अपडेट मिलने का वादा भी किया गया है।
(पढ़े:
Realme XT यूज़र्स अब चलाएंगे Android 10 पर आधारित Realme UI, अपडेट मिलना शुरू)
एक ट्विटर यूज़र ने कहा कि रियलमी प्रो सीरीज को भी दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट मिलने चाहिए, क्योंकि इससे पहले रियलमी 2 प्रो को भी कंपनी ने दो बड़े अपडेट दिए थे। इसपर वांग ने पुष्टी की है कि प्रो सीरीज के लिए भी दो बड़े अपडेट रिलीज किए जाएंगे। वांग ने यह भी कहा है कि हम अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं कि हम किसी भी फोन को ना छोड़े। यदि प्रो सीरीज और एक्स सीरीज को भविष्य में दो बड़ी अपडेट दी जाएगी तो हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि
Realme 3 Pro और Realme 5 Pro भी भविष्य में एंड्रॉयड 11 अपडेट पा सकते हैं।
बता दें कि रियलमी 3 प्रो को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू हो चुका है। वहीं, दूसरी ओर रियलमी 5 प्रो को यह अपडेट फरवरी से मिलना शुरू होगा। रियलमी 3 और
रियलमी 3आई को यह अपडेट इस साल अप्रैल में मिलना शुरू होगा और रियलमी 5 और
रियलमी 5एस के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट मई में रिलीज किया जाएगा। रियलमी सी2 को भी यह अपडेट 2020 की तीसरी तिमाही में रिलीज किया जाएगा।