Realme X2 Pro और Realme 6 स्मार्टफोन को ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जिसमें जुलाई 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ कुछ ऑप्टिमाइज़ेशन और बग फिक्स आदि शामिल हैं। Realme पोस्ट कर जानकारी दी कि यह अपडेट फिलहाल बैच मैनर में रोलआउट किया गया है, जिसे सभी यूज़र्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया गया था, जबकि रियलमी 6 फोन इस साल मार्च में ही लॉन्च हुआ है। दोनों ही फोन को हाल ही के महीनों में कई अपडेट्स प्राप्त हो चुके हैं।
Realme कम्युनिटी फोरम पर पोस्ट हुए
चेंजलॉग के मुताबिक,
Realme X2 Pro का लेटेस्ट अपडेट बिल्ड वर्ज़न RMX1931EX_11.C.29 के साथ आया है। फोन में इस अपडेट के साथ जुलाई 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और डार्क मोड में इंटरफेस डिस्प्ले समस्या को सुधारा गया है। यह अपडेट गेम स्पेस में क्रैश समस्या को भी फिक्स करता है और अपडेट के बाद डेटा लॉस की समस्या को भी ठीक करता है। LDAC codec का इस्तेमाल करते हुए ब्लूटूथ हेडसेट कनेक्ट करने पर आवाज जाम होने की समस्या को भी फिक्स कर दिया गया है।
रियलमी 6 चेंजलॉग के मुताबिक अपडेट का बिल्ड नंबर RMX2001_11.B.41 है। रियलमी एक्स2 प्रो की तरह ही रियलमी 6 को भी इस अपडेट के साथ जुलाई 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिला है। यह अपडेट संभावित समस्याओं को फिक्स करता है, जिसमें वीडियो प्लेबैक वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद साउंड तस्वीरों के साथ आउट ऑफ सिंक हो जाता है। इस फोन में भी फ्लाइड मोड को ठीक उस तरह से ऑप्टिमाइज़ किया गया है, जिस तरीके से रियलमी एक्स2 प्रो में किया गया है। इसके अलावा इसमें बिजली की खपत को भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
जैसे कि हमने बताया कि यह अपडेट फेज मैनर में रोआउट किया गया है, तो ऐसे में सबसे पहले कुछ ही लोगों को यह अपडेट प्राप्त होगा। हालांकि, जैसे ही यह पुख्ता हो जाएगा कि इस अपडेट में कोई गंभीर बग शामिल नहीं है, तो इसे पूरे तरह से सभी लोगों के लिए ज़ारी कर दिया जाएगा।