रियलमी ने Realme X के साथ 20,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में फ्लैगशिप फीचर्स देने का प्रयास किया है। इस प्राइस सेगमेंट में Realme 3 Pro जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन भी आते हैं। रियलमी एक्स के साथ कंपनी ने किफायती कीमत में बिना नॉच वाला डिज़ाइन, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
20,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में और भी कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं जैसे कि Samsung
Galaxy M40 (
रिव्यू),
Redmi Note 7 Pro (
रिव्यू) और
Vivo Z1 Pro (
रिव्यू)। ऐसे में रियलमी एक्स को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या रियलमी एक्स अपने प्रतिद्धंदी हैंडसेट से मुकाबला कर पाएगा? आइए जानते हैं...
Realme X का डिज़ाइन
रियलमी एक्स के स्ट्राइकिंग लुक के अलावा हैंडसेट का डिज़ाइन भी काफी आकर्षक है, यह देखने में भी प्रीमियम लगता है। रियलमी एक्स के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू। हमारे पास रिव्यू के लिए इसका स्पेस ब्लू कलर वेरिएंट उपलब्ध है, फोन की मोटाई 9.3 मिलीमीटर थोड़ी ज्यादा है लेकिन यह बहुत भारी नहीं है, इसका वज़़न 191 ग्राम है।
रियलमी ने चीनी मार्केट में रियलमी एक्स के विशेष अनियन और गार्लिक फिनिश वाले वेरिएंट को उतारा है, यह भारत में भी उपलब्ध है। इसके अलावा Realme X Spider-Man: Far From Home Edition भी है जो स्पाइडर-मैन थीम केस, स्पेशल थीम के साथ आता है। रियलमी एक्स में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।
डिस्प्ले के चारों ओर बेजल बहुत पतले हैं, निचले हिस्से में बॉर्डर थोड़ा मोटा है। रियलमी एक्स में नॉच या होल कुछ भी नहीं है, इसका मतलब आप फुल स्क्रीन पर कंटेंट देख सकते हैं। डिस्प्ले के किनारे घुमावदार नहीं हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह फोन दिखने में वनप्लस 7 प्रो से मिलता जुलता है। कलर्स विविड लगते हैं और ब्राइटनेस भी काफी अच्छी है जिस वज़ह से आप किसी भी लाइट में आसानी से कंटेंट को पढ़ सकते हैं। हमारे रिव्यू यूनिट पर पहले से स्क्रीन प्रोटेक्टर चढ़ा हुआ है।
रियलमी एक्स में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह तेज़ी से फोन को अनलॉक कर देता है, हमारे रिव्यू के दौरान इसकी सफलता दर अच्छी रही। आप चुनने के लिए पांच अलग-अलग एनिमेशन भी मिलते हैं। रियलमी ब्रांड का यह हैंडसेट फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।
फ्रंट सेंसर को कवर करने वाला मैटेरियल सफायर ग्लास है जो ड्यूरेबिलिटी के लिए काफी अच्छा है। इसके अलावा फोन में मोशन-ट्रिगर सेफ्टी मैकेनिजम है जो इस बात का पता लगाने में सक्षम है कि यदि फोन गिर रहा हो तो कैमरा मॉड्यूल खुद-ब-खुद बंद हो जाता है। रियलमी एक्स का चमकदार बैक पैनल ग्लास जैसा लगता है लेकिन यह पॉली कार्बोनेट का बना है।
बैक पैनल पर निशान नहीं पड़ते हैं और व्हाइट कलर वेरिएंट में धब्बे भी नज़र नहीं आते। रियलमी लोगो को इस बार बैक पैनल के मध्य में नीचे की ओर जगह मिली है और इसके ऊपर एलईडी फ्लैश और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन के निचले हिस्से में हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सिंगल स्पीकर है। यह देखकर अच्छा लगा कि रियलमी ने भी अब अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में नए यूएसबी स्टैंडर्ड को अपनाया है।
सिम ट्रे को साइड में जगह मिली है और इसमें केवल दो नैनौ-सिम कार्ड को लगाया जा सकता है। रियलमी एक्स कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है। रिटेल बॉक्स में आपको फोन के लिए हार्ड प्लास्टिक केस, यूएसबी टाइप-सी केबल, वूक 3.0 फास्ट चार्जर, सिम इजेक्ट टूल और मैनुअल मिलता है।
Realme X स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
रियलमी एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, इसी चिपसेट का इस्तेमाल Realme 3 Pro में भी किया गया है। इस सेगमेंट में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर बेहद पॉपुलर है अगर इससे तुलना की जाए तो सीपीयू की परफॉर्मेंस थोड़ी कमजोर है, लेकिन यह बेहतर इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स क्षमता से लैस है।
रियलमी एक्स की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा, हमारे पास रिव्यू के लिए इसका यह वेरिएंट है। रियलमी एक्स में LPDDR4X रैम का इस्तेमाल हुआ है, इतना ही नहीं यह यूएफएस 2.1 स्टोरेज के साथ आता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी एक्स में वीओएलटीई के साथ डुअल 4G, डुअल-बैंड 802.11एसी वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ग्लोनॉस और Beidou नेविगेशन सिस्टम के लिए सपोर्ट और सेंसर शामिल हैं। इस फोन में एफएम रेडियो नहीं है। सॉफ्टवेयर काफी अप-टू-डेट है, रियलमी एक्स जून एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है।
इसका इंटरफेस बिल्कुल वैसा ही है जैसा हमने हाल ही में रियलमी 3 प्रो में देखा था। ओलेड पैनल होने की वज़ह से जब फोन स्टैंडबाय पर होगा तो आपको ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि, यह केवल समय, तारीख और बैटरी परसेंटेज, एसएमएस और कॉल के मिस्ड अलर्ट दिखाता है। यह अन्य ऐप के नोटिफिकेशन यहां नहीं दिखाता है।
रियलमी की ओर से फोन में कई ऐप्स दिए गए हैं, इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी पहले से प्री-इंस्टॉल हैं। जैसे कि न्यूज़प्वाइंट आपको नोटिफिकेशन भेजता रहेगा लेकिन आप चाहें तो इसे अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। वॉलपेपर और आइकन को कस्टमाइज़ करने के लिए थीम स्टोर ऐप भी है। फोन में ड्राइविंग और राइडिंग मोड जैसे मोड भी दिए गए हैं जो नोटिफिकेशन को साइलेंस कर देते है, इसके अलावा हैंडसेटे में मोशन और जेस्चर शॉर्टकट भी हैं।
रियलमी एक्स में गेम स्पेस है जो एक जगह पर आपकी सभी गेम्स को ऑर्गनाइज़ करके रखता है। रियलमी द्वारा हमे रिव्यू के लिए भेजी गई यूनिट केवल Widevine L3 सर्टिफाइड है लेकिन कंपनी का कहना है कि रिटेल यूनिट Widevine L1 सर्टिफाइड है, इसका मतलब आप Netflix और Prime Video की एचडी रिजॉल्यूशन वाली वीडियो को बिना किसी परेशानी के देख पाएंगे।
Realme X परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ
रियलमी एक्स एक बड़ा फोन है लेकिन यह चौड़ा नहीं है तो ऐसे में फोन को पकड़ते समय पकड़ भी अच्छी रहती है। हमें फोन की बॉडी स्लिपरी नहीं लगी लेकिन यदि आपको रियलमी एक्स की बॉडी स्लिपरी लगती है तो आप फोन के साथ आने वाले केस को लगा सकते हैं। एक हाथ से फोन के डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से तक हाथ का पहुंचना मुश्किल है लेकिन अगर आप वन-हैंड मोड को ऐनेबल करते हैं तो यह पूरे इंटरफेस को छोटा कर देता है।
रियलमी एक्स सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है और यह हाथ में आसानी से फिट हो जाता है। मजेदार बात को यह है कि बहुत से लोगों ने इसे वनप्लस 7 प्रो समझ लिया क्योंकि रियलमी एक्स और वनप्लस 7 प्रो दोनों ही हैंडसेट का डिज़ाइन काफी मिलता जुलता है।
रियलमी एक्स का नियमित इस्तेमाल करने और गेमिंग के बाद भी फोन अच्छे से चला। कंपनी का कहना है कि फोन में नए जेल कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो हीट को कम करने के लिए कॉपर फॉइल, ग्रेफाइट फ्लेक्स और एल्यूमीनियम अलॉय का इस्तेमाल करता है। स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस देता है।
PUBG Mobile डिफॉल्ट रूप से हाई ग्राफिक्स पर सेट थी और गेमप्ले भी स्मूथ था। Asphalt 9: Legends भी बिना किसी फ्रेम ड्रॉप के स्मूथ चली। मीडिया प्लेबैक के लिए भी रियलमी एक्स बहुत अच्छा है। डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला यह रियलमी का पहला फोन है। यह निचले स्पीकर के लिए डिफॉल्ट रूप से ऐनेबल है और इसे बंद नहीं किया जा सकता है।
हालांकि, यदि आप हेडफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इसे बंद कर सकते हैं। आप विभिन्न साउंड मोड के बीच चयन कर सकते हैं या फिर इसे 'स्मार्ट' पर ही रहने दे सकते हैं। फोन से आवाज़ तेज आती है और साउंड क्वालिटी भी अच्छी है। रियलमी एक्स में दिया फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दोनों ही तेज़ी से फोन को अनलॉक करते हैं।
आप फेस अनलॉक फीचर का इस्तेमाल दो तरीकों से कर सकते हैं एक या तो आप पावर बटन को दबाकर स्क्रीन को वेक कर सकते हैं जिससे कैमरा मॉड्यूल पॉप-अप हो जाए या फिर लॉक स्क्रीन पर स्वाइप अप करके। कैमरे का ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी रियलमी एक्स दमदार बैटरी लाइफ प्रदान करता है। हमारे बैटरी लूप टेस्ट में 3,765 एमएएच की बैटरी ने 14 घंटे और 28 मिनट तक साथ दिया जो एक अच्छा संकेत है।
वीडियो स्ट्रीमिंग, कैमरा इस्तेमाल, गेमिंग और सोशल ऐप्स के इस्तेमाल पर फोन की बैटरी ने सिंगल चार्ज पर डेढ दिन तक साथ दिया। फोन वूक 3.0 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और एक घंटे में फोन 0 से लगभग 93 प्रतिशत तक चार्ज हो गया था।
Realme X का कैमरा
रियलमी एक्स दो रियर कैमरों के साथ आता है। यहां एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 4-इन-1 पिक्सल बाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है जो चार पिक्सल को एक पिक्सल की तरह लेता है जिससे ज्यादा लाइट कैप्चर हो सके और यह 12 मेगापिक्सल की तस्वीर को सेव करता है।
इसी सेंसर का इस्तेमाल रेडमी नोट 7 प्रो (रिव्यू) और वनप्लस 7 प्रो में भी हुआ है और दोनों से खींची गई तस्वीरें अच्छी आईं थी। पर्याप्त लाइट में लैंडस्कोप शॉट खींचते वक्त मुख्य कैमरा कलर्स और डिटेल को अच्छे से कैप्चर करता है। तस्वीर में शार्पनेस भी कमी नहीं लगी। रियलमी एक्स एचडीआर के साथ अच्छा काम करता है और डायनामिक रेंज़ भी अच्छी है।
लाइट के विपरीत शूट करते वक्त व्यूफाइंडर में क्रोमा बूस्ट का बटन कलर्स और ब्राइटनेस को बूस्ट करने का काम करता है। इसके अलावा आपको 2x बटन भी मिलता है लेकिन यह केवल डिजिटल ज़ूम के लिए है। क्लोज-अप शॉट्स भी बहुत अच्छे से कैप्चर हुए। कलर टोन बेशक थोड़ा वॉर्म है, लेकिन कलर और डिटेल अच्छे से कैप्चर हुए।
आर्टिफिशियल लाइट में इनडोर शूट करते वक्त भी क्लोज़-अप शॉट में बिना नॉयस के भी डिटेल अच्छे से कैप्चर हुई। दूसरा सेंसर ऑब्जेक्ट्स के किनारों को मैप करने में मदद करता है जिसकी वज़ह से पोर्टेट शॉट्स दिखने में अच्छे लगते हैं। बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट नहीं कर सकते लेकिन यह नेचुरल दिखता है। लो-लाइट परफॉर्मेंस अच्छी है।
अंधेरे में खींची गई तस्वीरों में शार्पनेस की थोड़ी कमी लगी और थोड़ा नॉयस भी देखने को मिला। आप चाहें तो फोन में दिए नाइटस्केप मोड का इस्तेमाल कर बेहतर डिटेल और शार्पनेस वाली तस्वीरों को कैप्चर कर सकते हैं। यह तस्वीर को कैप्चर करने में कुछ सेकेंड जरूर लेता है लेकिन तस्वीर ब्राइट और बेहतर डिटेल के साथ कैप्चर होती है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पॉप-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पोर्टेट मोड में शूट करते समय पिक्सल बाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है। यह 8 मेगापिक्सल के पोर्टेट शॉट देता है लेकिन सामान्य सेल्फी लेने और नाइट में शूट करते समय यह 16 मेगापिक्सल की तस्वीर लेता है।
रियलमी एक्स से खींची गई सेल्फी में कलर्स और डिटेल अच्छे से कैप्चर हुई जिस वज़ह से तस्वीर अच्छी आई। कम रोशनी में ली गई सेल्फी में भी ब्राइटनेस और कलर्स अच्छे आए। आप चाहें तो सेल्फी के लिए बोकेह इफेक्ट को जोड़ सकते हैं लेकिन यह आर्टिफिशियल लगता है मगर एज डिटेक्शन अच्छा है।
रियलमी एक्स 4K वीडियो तक शूट करने में सक्षम है लेकिन इसमें इमेज स्टेबिलाइजेशन नहीं है। 1080 रिजॉल्यूशन पर शूट करते वक्त फोन खुद-ब-खुद वीडियो फुटेज को स्टेबलाइज़ कर देता है। इसके अलावा आपको 960 फ्रेम प्रति सेकेंड मोड भी मिलेगा।
हमारा फैसला
रियलमी एक्स के साथ कंपनी ने एक किफायती फ्लैगशिप बनाने का प्रयास किया है और यह एक अच्छा स्मार्टफोन है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प बेशक नहीं है लेकिन 128 जीबी स्टोरेज के साथ यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। रियलमी एक्स को अच्छे से बनाया गया है और यह दिखने में भी अच्छा है। इसमें बड़ा और विविड डिस्प्ले है, अच्छा सॉफ्टवेयर और अच्छे कैमरे दिए गए हैं।
रियलमी ने इसमें टाइप-सी पोर्ट भी दिया है। ऐसा भी हो सकता है कि इसका बड़ा डिज़ाइन हर किसी को पसंद ना आए खासतौर से जब आपके हाथ छोटे हों। इसके अलावा हमें 4K पर भी वीडियो स्टेबलाइजेशन पसंद आया। 20,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में रियलमी एक्स एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। यह
Samsung Galaxy M40 (
रिव्यू), Vivo Z1 Pro (
रिव्यू) और
Redmi Note 7 Pro (
रिव्यू) के साथ हमारी लिस्ट में शामिल है।
पहले
वीवो वी15 प्रो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ सबसे किफायती स्मार्टफोन था लेकिन अब रियलमी एक्स इसकी तुलना में कम कीमत में उपलब्ध है। अगर आपको इसके बड़े साइज़ से कोई परेशानी नहीं है तो रियलमी एक्स में शानदार फीचर्स हैं और इसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी है।