Realme X स्मार्टफोन को नया ओवर-द-एयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जिसके साथ जून 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और अन्य फीचर्स मिले हैं। इस अपडेट की जानकारी Realme कम्युनिटी फोरम के जरिए दी गई है, जहां पर इस अपडेट का चेंजलॉग भी साझा किया गया है। इस अपडेट का वर्ज़न RMX1901EX_11.C.04 है, इसके साथ ही इसमें तीन नई एप्लिकेशन्स जोड़ी गई हैं, कुछ सेटिंग्स ऑप्टिमाइज़ेशन किया गया है और लॉकस्क्रीन पर बैटरी चार्जिंग एनिमेशन जोड़े गए हैं। बाकी रियलमी अपडेट की तरह यह अपडेट भी फेज़ मैनर में रोलआउट किया गया है, इस वजह से सभी यूज़र्स तक इस अपडेट को पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा।
Realme X RMX1901EX_11.C.04 update changelog
Realme Community
फोरम के अनुसार, RMX1901EX_11.C.04 अपडेट तीन नई ऐप्स लेकर आया है, जिनका नाम है- Heyfun, Realme PaySa, और Realme Link। Heyfun app एक तरह की गेम कलेक्शन ऐप है, जहां से आप तरह-तरह की गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, Realme PaySa ऐप डिजिटल फाइनेंस सर्विस है, जिसे कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। Realme Link ऐप रियलमी एक्ससेरिज़ कनेक्टिंग ऐप है, जिसके जरिए यूज़र्स स्मार्ट बैंड व स्मार्टवॉच को कनेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा यह अपडेट
Realme X की लॉकस्क्रीन में चार्जिंग एनिमेशन लेकर आया है। पावर सेविंग मोड में ऑटो-ऑफ स्विच और स्क्रीन ब्राइटनेस रिडक्शन स्विच के डिफॉल्ट स्टेट को भी मॉडिफाय किया गया है। इसके अलावा पीछे जाने के लिए स्लाइड बार की ट्रांसपेरेंसी को भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है। स्क्रीन रिकॉर्डिंग आइकन के साइज़ को भी बदला गया है। साथ ही एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को भी जून 2020 में अपडेट किया गया है। इस अपडेट का साइज़ 469 एमबी है।
रियलमी ने यह भी बताया कि इस अपडेट को फिलहाल स्टेज्ड मैनर में रोलआउट किया गया है, जिसे सीमित यूज़र्स के लिए ज़ारी किया जा रहा है। हालांकि, जैसे ही यूज़र्स के लिए अपडेट की स्टेब्लिटी पुख्ता हो जाएगी और अपडेट में गंभीर बग की मौजूदगी नहीं मिलेगी, इसके बाद बड़ी संख्या में यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
रियलमी एक्स यूज़र्स अपने स्मार्टफोन में RMX1901EX_11.C.04 अपडेट की उपलब्धता जांचने के लिए सेंटिंग्स में जाकर सॉफ्यवेटर अपडेट कर सकते हैं।
आपको बता दें, रियलमी एक्स यूज़र्स को एंड्रॉयड 10 आधिकारिक रियलमी यूआई
अपडेट फरवरी में ही मिलना शुरू हो गया था, जिसका वर्ज़न RMX1901EX_11_C.01 था।