Realme ने अपने Realme 3 Pro के लिए भारत में नया अपडेट ज़ारी कर दिया है। रियलमी 3 प्रो का यह नया सॉप्टवेयर अपडेट मार्च 2020 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और बग फिक्स के साथ आया है। इस अपडेट में गेम ऑडियो इफेक्ट्स और सिस्टम पावर कंजंपशन को भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है। यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट एंड्रॉयड 10 के साथ रियलमी यूआई वी1.0 पर अधारित है। याद रहे कि नया ओएस रियलमी 3 प्रो यूज़र्स के लिए जनवरी में ही रोलआउट कर दिया गया था। फीचर्स के मामले में लेटेस्ट अपडेट कुछ नया लेकर नहीं आया है।
Realme 3 Pro के लेटेस्ट अपडेट का बिल्ड नंबर RMX1851EX_11.C.04 है। गौर करने वाली बात है कि यह अपडेट फेज़ में रोल आउट किए जा रहे हैं, ताकि यह पुख्ता किया जा सके कि कोई समस्या रह न जाए। अगर आपके रियलमी 3 प्रो फोन में अब तक इस अपडेट की नोटिफिकेशन नहीं आई है, तो इंतज़ार कीजिए कुछ ही दिनों में आ जाएगी। आप इस अपडेट को मैनुअली भी चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाना होगा। इसके अलावा जब यह अपडेट अधिकारिक रियलमी
वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा, तो आप इसे वहां से मैनुअली भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अपडेट चेंजलॉग की बात करें तो इसमें कोई नया फीचर मौजूद नहीं है। हालांकि, इस नए रियलमी 3 प्रो अपडेट में 'probability error of boot animation display' और अपडेट इंस्टॉल करने के बाद फोटो या स्क्रीनशॉर्ट्स को डिस्प्ले करने से रोकने वाली समस्या को फिक्स किया गया है। इसके अलावा सिस्टम मैमोरी लीक या थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल करने की वजह से यूआई फ्रीजिंग जैसी समस्याओं को भी निपटाया गया है। आप रियलमी 3 प्रो के RMX1851EX_11.C.04 अपडेट चेंजलॉग को अधिकारिक रियलमी कम्युनिटी
फोरम पर जाकर पढ़ सकते हैं।