Realme U1 का 3 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आज पहली बार सेल के लिए भारत में उपलब्ध होगा। याद रहे कि इस वेरिएंट को बीते हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। पहली सेल अमेज़न इंडिया और रियलमी डॉट कॉम पर आयोजित होगी। Oppo की सहायक कंपनी Realme ने ऐलान किया है कि Realme U1 3GB/ 64GB वेरिएंट खरीदने वाले पहले 500 ग्राहकों को रियलमी बड्स मुफ्त मुलेगा। यह ऑफर सिर्फ रियलमी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बीते हफ्ते ही Realme ने रियलमी यू1 के बाकी दो वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती का ऐलान किया था। याद रहे कि मार्केट में Realme U1 के 3 जीबी/ 32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी को पहले ही उपलब्ध कराया गया था।
गौर करने वाली बात है कि
Realme U1 के 3 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की पहली सेल Realme Yo Days Sale के दौरान आयोजित हो रही है। इस दौरान ग्राहकों को अमेज़न इंडिया पर प्रीपेड भुगतान करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Realme U1 3GB/ 64GB की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
रियलमी यू1 के 3 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। याद रहे कि हैंडसेट के इस वेरिएंट को बीते हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। बीते साल नवंबर में लॉन्च किया गया Realme U1 अब तक दो स्टोरेज विकल्प मिलता है- 32 जीबी और 64 जीबी। जो क्रमशः 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आते हैं। याद रहे कि बीते हफ्ते ही कंपनी ने
रियमली यू1 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये कर दी थी।
Realme U1 के नए वेरिएंट की पहली सेल अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। जबकि
Realme.com पर यह सेल 11 बजे शुरू होगी। इस वेरिएंट की पहली सेल Realme Yo Days Sale के दौरान आयोजित हो रही है। सेल के तहत, अमेज़न पर इस स्मार्टफोन के लिए प्रीपेड भुगतान करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्टफोन एंबीशियस ब्लैक और ब्रेव ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
Realme U1 स्पेसिफिकेशन
रियलमी यू1 (
रिव्यू) की स्क्रीन 6.3 इंच की है। फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन वाला यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। फोन 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन वाली है। स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ एआरएम जी72 जीपीयू है। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme U1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/2.2 अपर्चर) का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/2.4) का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी है।
फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने सेल्फी कैमरे में बैकलाइट मोड फीचर होने की बात की है। इसके अलावा एआई ब्यूटी+ मोड होने का भी ज़िक्र है। स्मार्टर ग्रुपी फीचर की मदद से यूज़र एक तस्वीर में कई सब्जेक्ट पर कस्टमाइज़्ड ब्यूटीफिकेशन का मज़ा ले सकते हैं।
रियलमी यू1 के दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Realme U1 की बैटरी 3500 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 157x74x8 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।