Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A स्मार्टफोन्स 24 फरवरी को भारत में लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, लॉन्च से पहले इन फोन्स के प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी को लेकर पुष्टि कर दी गई है कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, दोनों फोन की सेल Flipkart और Realme.com वेबसाइट के जरिए शुरू होगी। रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा है, जबकि रियलमी नार्ज़ो 30ए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दस्तक देगा।
Realme Narzo 30 Pro 5G specifications (leaked)
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ऑनलाइन लीक की है।
लीक के अनुसार, नार्ज़ो 30 प्रो 5जी फोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा, रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। टिप तो यह भी मिल चुकी है कि इस फोन में Dolby Atmos और hi-res ऑडियो सपोर्ट मिल सकता है
रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया जा सकता है, जो कि डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित होगा।
Realme Narzo 30A specifications (leaked)
रियलमी नार्ज़ो 30ए को लेकर शर्मा का
कहना है कि यह फोन 6.5 इंच डिस्प्ले व वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच से लैस होगा। इसके अलोवो फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी को लेकर कहा गया है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का होगा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। रियलमी नार्ज़ो 30ए फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसका साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ये फोन ब्लैक और लाइट कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है।
रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 30ए फोन भारत में 24 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे
लॉन्च किए जाएंगे। इन दो फोन के साथ-साथ कंपनी इस दिन Buds Air 2 true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को भी लॉन्च करेगी।