Realme Narzo 30 Pro 5G, Realme Narzo 30A और Realme Buds Air 2 भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च तारीख की पुष्टि Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हुई है। रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी के प्रोसेसर की जानकारी दोनों आगामी फोन के डिज़ाइन के साथ सार्वजनिक की गई है। Realme Narzo 30 सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले यह दो पहले स्मार्टफोन होंगे, जिसकी जानकारी हाल ही में टिप्सटर द्वारा भी दी गई थी।
Flipkart और
Realme.com दोनों ही ने स्मार्टफोन को समर्पित टीज़र पेज लाइव किया है, जिसमें Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A के आगमन की पुष्टि की गई है। टीज़र पेज के जरिए पुष्टि की गई है कि यह दोनों फोन भारत में 24 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा, खरीद के लिए भी यह फोन इन दो वेबसाइट Flipkart और Realme.com पर ही उपलब्ध होंगे। फिलहाल, फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसकी खुलासा लॉन्च के वक्त ही किया जा सकता है।
इसके अलावा, Realme द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट्स में यह भी कंफर्म किया गया है कि इन दो फोन के साथ-साथ कंपनी इस दिन Buds Air 2 true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को भी लॉन्च किया जाएगा। इन ईयरबड्स को लेकर टीज़ किया गया है कि यह ‘democratised ANC technology' के साथ दस्तक देंगे। इससे पहले इन्हें रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ द्वारा भी
टीज़ किया गया था। यह ईयरबड्स
Realme Buds Air के सक्सेसर होंगे, जो कि फीचर और डिज़ाइन अपग्रेड के साथ आएंगे।
Realme Narzo 30 Pro 5G, Realme Narzo 30A specifications, design
टीज़र पेज से यह भी कंफर्म किया गया है कि Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू 5जी प्रोसेसर से लैस होगा पेज के अनुसार, यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 सीरीज़ प्रोसेसर की तुलना में 11 प्रतिशत ज्यादा सीपीयू परफोर्मेंस, 28 प्रतिशत ज्यादा जीपीयू इफिशन्सी और 1.4एक्स फास्टर ऐप डिलीवर करेगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में खुलासा होता है कि रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी का AnTuTu स्कोर 3,42,130 है, जीपीयू के साथ यह स्कोर 91,211 है और सीपीयू के साथ 1,06,438 है।
डिज़ाइन की बात करें, तो टीज़र पेज में देखा जा सकता है कि रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ मौजूद है।
वहीं, दूसरी ओर रियलमी नार्ज़ो 30ए में वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और टेक्सचर बैक पैनल फिनिश है।