Realme ने हाल ही में ऐलान किया था कि Realme Narzo 30 स्मार्टफोन 18 मई को मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा, यह लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9.30) बजे शुरू होगा।
Realme Buds Air 2 के अलावा, कंपनी यह भी पुष्टि कर चुकी है कि 24 फरवरी 2021 को नार्ज़ो सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A स्मार्टफोन शामिल होंगे।
गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें, तो Realme Narzo 30A फोन एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर और मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz होगी।
Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A फोन भारत में 24 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। इन दो फोन के साथ-साथ कंपनी इस दिन Buds Air 2 true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को भी लॉन्च करेगी।
Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू 5जी प्रोसेसर से लैस होगा पेज के अनुसार, यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 सीरीज़ प्रोसेसर की तुलना में 11 प्रतिशत ज्यादा सीपीयू परफोर्मेंस, 28 प्रतिशत ज्यादा जीपीयू इफिशन्सी और 1.4एक्स फास्टर ऐप डिलीवर करेगा।