बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Realme का GT 7 इस महीने भारत और इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400e दिया जाएगा। GT 7 की 7,000 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400e दिया जाएगा। यह प्रोसेसर X4 प्राइम कोर का इस्तेमाल करता है और ऐसा दावा किया जाता है कि यह Snapdragon 8 Gen 3 के समान प्रोसेस नोड पर बनाया गया है।
Realme ने बताया है कि GT 7 में अलग GT Boost मोड और छह घंटे तक के गेमप्ले के लिए स्थिर 120 FPS BGMI होगा। इस स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि यह 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। चीन में पेश किए गए इसके वेरिएंट में 6.78 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।
इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। Realme का यह लॉन्च फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस
स्मार्टफोन सीरीज में GT 7 और GT 7T शामिल होंगे। भारत में इन स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon, देश में Realme के ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स के जरिए होगी। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि GT 7 को IceSense Blue और IceSense Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में थर्मल कंडक्टिविटी के लिए IceSense Graphene टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
चीन में पेश किए गए GT 7 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400+ दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 7,200 mAh की बैटरी है। इसके अलावा थर्मल मैनेजमेंट के लिए 7,700 mm sq कूलिंग चैंबर दिया गया है। हाल ही में Realme ने Realme 14 Pro+ 5G को 512 GB के नए स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया था। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है।