चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का GT 6 जल्द लॉन्च हो सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Realme GT 5 की जगह लेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स मिल सकते हैं। यह GenAI फीचर्स वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
Smartprix ने @OnLeaks के साथ मिलकर Realme GT 6 के कथित रिटेल बॉक्स की इमेज लीक की हैं। यह रिटेल बॉक्स ब्लैक कलर में है और इस पर
Realme येलो कलर में लिखा है। इस पर 'Next Ai' टैगलाइन है, जिससे GT 6 में GenAI फीचर्स होने का संकेत मिल रहा है। AI Night Vision से नाइट फोटोग्राफी के लिए सुधार हो सकते हैं। इसके अलावा टेक्स्ट जेनरेशन और समराइजेशन के लिए Smart Loop का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में इमेजेज से ऑब्जेक्ट्स को हटाने में मदद के लिए AI Smart Removal का फीचर दिया जा सकता है।
Realme GT 6 को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 SoC दिया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस पिछले सप्ताह देश में लॉन्च किए गए Realme GT 6T के समान हो सकते हैं। Realme GT 6T के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 30,999 रुपये का है। इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-600 सेंसर के साथ है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल HD+ (1,264 x 2,780 पिक्सल) LTPO MOLED डिस्प्ले है। इसकी 5,500 mAh की बैटरी 120 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी ने भारत में Narzo N65 5G को भी लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 SoC दिया गया है। इस
स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 15 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन के 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 11,499 रुपये और 6 GB + 128 GB का 12,499 रुपये का है। यह Amber Gold और Deep Green कलर्स में उपलब्ध है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की वेबसाइट के जरिए होगी। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर Realme की ओर से 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी बिक्री 31 मई को शुरू होगी।