Realme Buds Q2 true wireless stereo (TWS) earphones और Realme Smart TV Full-HD 32 को भारत में आज 24 जून को लॉन्च कर दिया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 2,499 और 18,999 रुपये है। रियलमी बड्स क्यू2 वायरलेस ईयरफोन भारत में ट्रू वायरलेस ईयरफोन रेंज में सबसे किफायती ईयरफोन है, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं। इसमें कई ऐसे भी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो कि आमतौर पर प्रीमियम ट्रू वायरलेस ईयरफोन में मौजूद होते हैं जैसे ऐप सपोर्ट और टच कंट्रोल आदि। इस टीवी में 32 इंच फुच-एचडी (1920x1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन एलसीडी स्क्रीन दी गई है।
Realme के यह दो प्रोडक्ट्स
Realme Narzo 30 5G और
Realme Narzo 30 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किए गए हैं, जो कि भारत में कंपनी के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं। रियलमी बड्स क्यू2 ईयरफोन Realme Buds Q के सक्सेसर हैं, जिन्हें साल 2020 में लॉन्च किया गया था। Realme Smart TV फुल-एचडी 32 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि Realme Smart TV का ही वेरिएंट है जिसे मिड-2020 में लॉन्च किया गया था।
Realme Buds Q2 की कीमत भारत में 2,499 रुपये है, जिसकी सेल 30 जून से शुरू की जाएगी। यह खरीद के लिए Realme.com, Amazon और चुनिंदा रिटेलर स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। Realme Smart TV फुल-एचडी 32 इंच के टीवी की कीमत 18,999 रुपये है, लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी 17,999 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। टीवी की सेल 29 जून से Realme.com, Flipkart और चुनिंदा रिटेलर स्टोर्स पर शुरू होगी।
Realme Buds Q2 specifications and features
Realme Buds Q2 सबसे किफायती ट्रू वायरलेस ईयरफोन में से एक हैं, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं। ANC के अलावा, इस ईयरफोन में Realme Link app के जरिए ऐप सपोर्ट मौजूद है, जो कि iOS और Android दोनों डिवाइस पर कम्पेटिबल होगा।
इस सुविधा के माध्यम से यूज़र्स सीधे ऐप के जरिए ईयरफोन्स की कुछ विशेष सेटिंग बदलने और कुछ पहलुओं को कंट्रोल कर सकते हैं, जिनमें टच कंट्रोल, गेमिंग मोड ऑन करने या फिर इक्वलाइज़र सेटिंग्स बदलना आदि शामिल है। इस ईयरपीस में रिफ्लेक्टिव टच-सेंसिटिव ज़ोन के साथ इम्प्रूव डिज़ाइन और बेहतर नॉइस-कैंसिलेशन के लिए इन-कैनल फीट दिया गया।
Realme Buds Q2 में लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जिसका रिस्पॉन्स डिले 88ms का है। इसके साथ इसमें ट्रांसपेरेसी मोड और वॉयस कॉल के लिए डुअल माइक्रोफोन नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। इसमें 10mm के डायनेमिक ड्राइवर्स हैं और बैटरी लाइफ को लेकर दावा किया गया है कि यह 28 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है। साथ ही यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, SBC और AAC Bluetooth codecs सपोर्ट मौजूद है।
Realme Smart TV Full-HD 32 specifications and features
Realme Smart TV Full-HD 32 कंपनी की Realme Smart TV रेंज का लेटेस्ट एडिशन है, जिसे साल 2020 में पेश किया गया था। इस टीवी में 32 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मौजूद है। जो कि भारत में 32 इंच के टीवी मॉडल में होना थोड़ा असमान्य है, ज्यादा टीवी एचडी (1,366x768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं।
यह टीवी Android TV 9 Pie पर काम करता है और इसमें क्रोमकास्ट सपोर्ट और गूगल असिस्टेंट शामिल होगा। इसके साथ इस टीवी में विभिन्न ऐप्स और लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस को एक्सेस करने के लिए गूगल प्ले स्टोर भी उपलब्ध होगा। इसके HDR फोर्मेट में HLG और HDR10 शामिल है, जो सॉफ्टवेयर लेवल पर टीवी में सपोर्ट करता है। हालांकि, टीवी का रिजॉल्यूशन और स्क्रीन हाई डायनमिक रेंज कॉन्टेंट व्यूविंग को सपोर्ट नहीं करता।
इसके अलावा, टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 24W क्वाड स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसमें क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 85 प्रतिशत एनटीएससी कलर रिप्रोडक्शन भी है।