Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 स्मार्टफोन्स भारत में 24 जून को लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले फोन की कीमतें, कलर ऑप्शन और कॉन्फिग्रेशन की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। इसके अलावा, इन दो फोन के साथ कंपनी Realme Buds Q2 को भी लॉन्च करने वाली है। यही नहीं, कंपनी 24 जून को इस दौरान 32 इंच के Realme Smart full-HD टीवी से भी पर्दा उठाने वाली है, जिसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी ऑनलाइन सामने आ रही है।
टिप्सटर Debayan Roy (@Gadgetsdata) ने
ट्वीट कर जानकारी दी है कि
Realme Narzo 30 5G और
Realme Narzo 30 स्मार्टफोन रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी नार्ज़ो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 30 मॉडल्स दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में दस्तक देंगे वो होंगे 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी।
टिप्सटर के अनुसार, रियलमी नार्ज़ो 30 5जी की कीमत भारत में 13,999 या फिर 14,999 रुपये से शुरू होगी। वहीं, दूसरी ओर रियलमी नार्ज़ो 30 की कीमत 11,499 रुपये या फिर 11,999 रुपये हो सकती है। रियलमी नार्ज़ो 30 में 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल दिया जा सकता है, लेकिन इसकी कीमत फिलहाल नहीं बताई गई है।
यह लीक टिप्सटर योगेश से अलग है, जिन्होंने
जानकारी दी थी कि रियलमी नार्ज़ो 30 5जी की कीमत 13,999 रुपये होगी, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह फोन सीधे तौर पर भारतीय मार्केट में
Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को टक्कर देगा। इस ही टिप्सटर ने यह भी लीक किया है कि आगामी
Realme Buds Q2 की कीमत 2,899 रुपये या फिर 2,999 रुपये होगी। यह ईयरफोन्स दो कलर ऑप्शन में आ सकते हैं, वो हैं एक्टिव ब्लैक औक काम ग्रे।
इसके अलावा, टिप्सटर योगेश ने
ट्वीट कर Realme Smart TV 32-inch के स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है, जिससे यह कंफर्म होता है कि यह फोन 24 जून को लॉन्च होगा। लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार, टीवी Android TV 9 पर काम करेगा और इसमें इनबिल्ट क्रोमकास्ट होगा। टीवी में फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि क्वाड-कोर सीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसमें क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन, 24 वॉट क्वाड स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो और HDMI, USB 2.0, LAN, AV और SPDIF जैसे पोर्ट्स शामिल होंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वी5, Wi-Fi 2.4GHZ आदि शामिल होंगे।