Realme 2 Pro साल 2018 में लॉन्च हुआ था और अब तक फोन को कई अपडेट मिल चुके हैं। इस फोन के कुछ यूज़र्स की मानें तो अब कंपनी ने नया अपडेट ज़ारी किया है जिसमें एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। यह लेटेस्ट RMX1801EX_11_C.27 ओवर-द-एयर अपडेट भारतीय यूज़र्स के लिए एयरटेल और जियो नेटवर्क पर वाई-फाई वॉयस कॉलिंग सुविधा लेकर आया है। भारत में इससे पहले Realme ने Realme 3 Pro में अपडेट के जरिए एयरटेल और जियो यूज़र्स को VoWiFi कॉलिंग सुविधा प्रदान की थी।
Realme के कम्युनिटी पेज पर साझा किए गए
स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, MX1801EX_11_C.27 का साइज़ 660 एमबी का है, जो मार्च 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ आया है। एयरटेल और जियो वाई-फाई वॉयस कॉलिंग का मतलब है कि अब यूज़र्स इंटरनेट के जरिए वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। इस अपडेट में फोन के दोनों साइड्स स्वाइप गेस्चर्स भी आया है। इससे
Realme 2 Pro यूज़र्स फोन की दोनों साइड्स से स्वाइप करके किसी भी स्क्रीन में जा सकते हैं। रियलमी 2 प्रो में अभी एंड्रॉयड 9 पाई ही है, कंपनी के रोडमैप को देखें तो इस फोन में एंड्रॉयड 10 इस साल जून में आ सकता है।
अपने फोन में इस अपडेट को चेक करने के लिए आप सेटिंग्स में जाएं, स्क्रॉल करके नीचे आएं। यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट दिखेगा। यहां आपको लेटेस्ट RMX1801EX_11_C.27 फर्मवेयर दिखना चाहिए। फिलहाल, यह अपडेट हर रियलमी 2 प्रो यूज़र्स को नहीं मिला है, कुछ दिनों में इसे हर किसी तक पहुंच जाना चाहिए। इस अपडेट के संबंध में हमने Realme को संपर्क किया है। अफसोस कि कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर इस फर्मवेयर को अपडेट नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है कि इस अपडेट को मैनुअली डाउनलोड और इंस्टॉल करना अभी मुमकिन नहीं है।
रियलमी 2 प्रो को मिला पिछला अपडेट RMX1801EX_11_C.26 अपने साथ फ्लैश ऑन कॉल, डार्क मोड और जनवरी 2020 सिक्योरिटी पैच जैसे फीचर्स लेकर आया था।