चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco ने इस वर्ष की शुरुआत में अपनी X5 सीरीज को बेस और प्रो वेरिएंट के साथ इंटरनेशल मार्केट में लॉन्च किया था। पिछले महीने Poco X5 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया गया था। इसके बेस मॉडल Poco X5 5G को भी देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह
स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स - 6 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज और 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज में उपलब्ध होगा। इसके लोअर वेरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये है और इसे बिक्री के पहले दिन बैंक ऑफर्स के साथ 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके दूसरे वेरिएंट का प्राइस 20,999 रुपये है जिसे समान ऑफर के सा 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे तीन कलर्स सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और जगुआर ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 21 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे केवल Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। Poco X5 Pro 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 22,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB का 24,999 रुपये है।
Poco X5 5G के स्पेसिफिकेशंस
डुअल नैनो सिम वाला यह स्मार्टफोन Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच AMOLED फुल HD+ स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,080 x 2,400 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 दिया गया है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इसका 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के टॉप पर एक पंच होल कटआउट में दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, GPS और NFC के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका भार 189 ग्राम और साइज 165.88mm x 76.21mm x 7.98mm का है। इस वर्ष की शुरुआत में देश में एंट्री लेवल
फोन POCO C50 को लॉन्च किया गया था। यह Redmi A1+ का रिब्रांडेड वर्जन है। POCO C50 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio A22 और 3GB RAM है।