इन दिनों चीनी मार्केट में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने का चलन है। अब Oppo ने अपनी रेनो 3 सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन Oppo Reno 3 और Oppo Reno 3 Pro लॉन्च किए हैं। चीन में पेश किए गए ओप्पो रेनो 3 और ओप्पो रेनो 3 प्रो डुअल-मो 5जी सपोर्ट के साथ आता हैं और इनमें चार रियर कैमरे हैं। ओप्पो रेनो 3 मीडियाटेक डाइमेनसिटी 1000एल 5जी प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन है, जबकि ओप्पो रेनो 3 प्रो में स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। Oppo ने एनको प्रू ट्रू वायरलेस इयरबड्स को भी पेश किया। Oppo Reno 3 सीरीज़ के ये दोनों फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7 पर चलेंगे।
Oppo Reno 3 price
ओप्पो रेनो 3 की कीमत 3,399 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 12 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 3,699 चीनी युआन (करीब 36,999 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन मिस्टी व्हाइट, मून लाइट ब्लैक, सनराइज़ इंप्रेशन और ब्लू स्टारी नाइट रंग में उपलब्ध होगा। फिलहाल, ओप्पो रेनो 3 को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
Oppo Reno 3 Pro price
ओप्पो रेनो 3 प्रो ज़्यादा पावरफुल है। इसकी कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 40,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल का है। इस फोन के 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल को 4,499 चीनी युआन (करीब 45,000 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन मिस्टी व्हाइट, मून नाइट ब्लैक, सनराइज़ इंप्रेशन और ब्लू स्टारी नाइट रंग में मिलेगा। इस फोन को भी भारत में लाए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
Oppo Reno 3 Pro specifications
डुअल-सिम
Oppo Reno 3 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। ओप्पो रेनो 3 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम दिए गए हैं।
Oppo Reno 3 Pro में पिछले हिस्से पर चार रियर कैमरे हैं। यहां प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर एफ /1.7 है। यह ओआईएस और ईआईएस को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा है। फोन 120 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल स्लो मो रिकॉर्ड कर पाएगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसे होल-पंच में जगह मिली है।
Oppo के लेटेस्ट फोन में 4,025 एमएएच की बैटरी है। यह VOOC Flash Charge 4.0 को सपोर्ट करती है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस/ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और पेडोमीटर इस फोन का हिस्सा हैं।
Oppo Reno 3 specifications
Oppo Reno 3 में 6.4 इंच का TUV Rheinland सर्टिफाइड डिस्प्ले है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेनसिटी 1000एल 5जी और 12 जीबी तक रैम है। ओप्पो ने इस फोन में भी चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है।
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो रेनो 3 प्रो की तरह Oppo Reno 3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4,025 एमएएच की है और यह VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।