Oppo Reno 3 Pro के 4जी वेरिएंट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह खुलासा Oppo के एक अधिकारी ने सोमवार को किया। नए ओप्पो स्मार्टफोन को बीते साल के आखिर में Oppo Reno 3 के साथ चीन में लॉन्च किया था। इसके बारे में “Expert Camera credentials” होने का दावा है। हाल ही में लीक हुई जानकारियों पर गौर करें तो ओप्पो रेनो 3 प्रो को इस महीने ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो रेनो 3 प्रो के चीनी वेरिएंट में सिर्फ एक सेल्फी कैमरा था, जबकि भारतीय वेरिएंट डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है।
Oppo के वाइस प्रेसिडेंट तसलीम आरिफ ने
ट्वीट करके ओप्पो रेनो 3 प्रो के लॉन्च के बारे में विस्तृत ब्योरा दिया। आरिफ ने कहा कि
Oppo Reno 3 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च होगा, लेकिन यह 4जी स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। यह चीनी वेरिएंट से थोड़ा अलग है, क्योंकि यहां पर
ओप्पो रेनो 3 प्रो का 5जी वेरिएंट लाया गया था।
चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो रेनो 3 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर है और यह इंटीग्रेटेड 5जी मॉडम से लैस है। फिलहाल साफ नहीं है कि भारतीय मॉडल में कौन सा चिपसेट होगा।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ओप्पो रेनो 3 प्रो फरवरी महीने में डुअल होल पंच सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। सेल्फी कैमरे सेटअप में एक सेंसर 44 मेगापिक्सल का होगा।
याद रहे कि ओप्पो रेनो 3 प्रो को चीनी मार्केट में 3,999 चीनी युआन (करीब 40,900 रुपये) की शुरुआती कीमत में
लॉन्च किया गया था। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 4,499 चीनी युआन (करीब 46,000 रुपये) में बेचा जाएगा।
ओप्पो रेनो 3 प्रो के बारे में बताने के अलावा आरिफ ने ट्वीट में यह भी लिखा कि ओप्पो के पिटारे में भारतीय मार्केट के लिए 5जी सपोर्ट वाले प्रोडक्ट भी हैं। लेकिन ये कब तक लॉन्च होंगे। इस संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।