चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Reno 10 5G सीरीज का अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के स्मार्टफोन्स की इस सीरीज में Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ शामिल होंगे। इनके स्पेसिफिकेशंस चीन में लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन्स से कुछ अलग हो सकते हैं।
कंपनी ने Oppo Reno 10 को 10 जुलाई को भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी है।
Oppo की माइक्रोसाइट पर बताया गया है इन स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। हालांकि, कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की प्राइसिंग का खुलासा नहीं किया है। कंपनी की वेबसाइट पर Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ के लिए अलग स्टोर लिस्टिंग्स दिख रही है।
इससे पहले टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने ट्विटर पर Oppo Reno 10 5G सीरीज की प्राइसिंग को लीक किया था। उन्होंने बताया था कि Oppo Reno 10 का प्राइस लगभग 30,000 रुपये से शुरू होगा, जबकि Reno 10 Pro के बेस वेरिएंट का प्राइस लगभग 40,000 रुपये हो सकता है। इस सीरीज में Reno 10 Pro+ प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इसका शुरुआती प्राइस लगभग 50,000 रुपये होने की संभावना है। Oppo Reno 10 5G को Icy Blue और Silvery Grey कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
चीन में Oppo Reno 10 5G का प्राइस 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के लिए CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) का था। Oppo Reno 10 Pro 5G के 16 GB RAM + 128 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3,499 (लगभग 41,000 रुपये) और Reno 10 Pro+ 5G का शुरुआती प्राइस CNY 3,899 (लगभग 45,000 रुपये) का था। Oppo Reno 10 Pro+ 5G में 64 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ होगा। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
कंपनी जल्द ही Oppo Find N3 Flip को भी लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। इस क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के इंजीनियरिंग वेरिफिकेशन टेस्टिंग (EVT) फेज में होने की रिपोर्ट है जिससे इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिला है। कंपनी ने Find N2 Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया था।