Oppo Reno 10 5G सीरीज का भारत में आगाज हो गया है। कंपनी ने Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। नई रेनो सीरीज के सभी हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर चलते हैं। इनमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 6.7 इंच डिस्प्ले हैं। रेनो सीरीज अपने कैमरों के लिए पहचानी जाती है। सभी नए रेनो फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। साथ में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 कैमरा दिया गया है। रेगुलर Oppo Reno 10 को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 SoC की ताकत दी गई है, जबकि Reno 10 Pro में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 SoC है। Oppo Reno 10 Pro+ में सबसे प्रीमियम है और इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC मौजूद है।
Oppo Reno 10 5G सीरीज के भारत में दाम और उपलब्धता
शुरुआत करते हैं सबसे प्रीमियम मॉडल के साथ।
Oppo Reno 10 Pro+ 5G के भारत में दाम 12GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 54,999 रुपये हैं।
Oppo Reno 10 Pro 5G के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के दाम 39,999 रुपये हैं। दोनों ही मॉडल ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे शेड्स में लाए गए हैं।
Oppo Reno 10 5G के दाम का ऐलान 20 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। इसे आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
Oppo Reno 10 Pro 5G और Oppo Reno 10 Pro+ 5G की सेल 13 जुलाई से शुरू होगी। इन्हें फ्लिपकार्ट, ओपो इंडिया
ऑनलाइन स्टोर समेत देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Oppo Reno 10 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
सबसे पहले बात Oppo Reno 10 Pro+ 5G की। डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर चलता है। HDR 10+ सपोर्ट के साथ इसमें 6.74 इंच का (1,240x 2,722 पिक्सल) AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz LTPS डायनामिक रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग है।
इसे 12GB LPDDR5 रैम के साथ लाया गया है, जो स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर का साथ निभाती है। फोन के स्टोरेज की मदद से रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। गेमिंग और वीडियो शूटिंग के दौरान फोन गर्म ना हो, इसके लिए फोन में 3,500mm स्क्वॉयर वीसी लिक्विड कूलिंग का सर्फेस एरिया है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर है। साथ में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर और 8 एमपी का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक की खूबियां भी हैं।
4,700mAh की बैटरी इस डिवाइस में दी गई है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि यह 27 मिनट में बैटरी को जीरो से फुल चार्ज कर देती है। फोन का वजन 194 ग्राम है।
अब बात करते हैं Oppo Reno 10 Pro 5G की। इसका सिम सपोर्ट और साॅफ्टवेयर Reno 10 Pro+ 5G जैसा है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080X 2,412 पिक्सल) OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है। साथ में HDR10+ सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G 5G SoC है, जिसे 12GB तक सपोर्ट है। रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ओपो रेनो 10 प्रो 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS और f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर है। साथ में 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।
फोन में 80W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है। दावा है कि यह 28 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देती है। फोन का वजन 185 ग्राम है।
सबसे आखिर में बात ओपो रेनो 10 5जी की। इसका सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन Oppo Reno 10 Pro के जैसे हैं। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है और 8GB रैम दी गई है। ओपो रेनो 10 5G में f/1.7 लेंस ऑटोफोकस और OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का एक सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन में 256 जीबी स्टोरेज है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है जो 67W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट देती है। फोन का वजन 185 ग्राम है।