चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Reno 10 Pro 5G के प्राइस को घटाया है। कंपनी जल्द ही देश में Oppo Reno 11 सीरीज को लॉन्च करने वाली है और उससे पहले इस स्मार्टफोन के प्राइस में कमी की गई है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 778G 5G SoC दिया गया है।
इस वर्ष जुलाई में
कंपनी ने Reno 10 सीरीज को लॉन्च किया था। Reno 10 Pro के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का वास्तविक प्राइस 39,999 रुपये है। इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के साथ ही कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ग्लॉसी पर्पल और सिल्वरी ग्रे कलर्स में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro को चीन में लॉन्च किया था।
Reno 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम (नैनो) वाला यह
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080X 2,412 पिक्सल) OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले और HDR10+ सपोर्ट है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और टच सैंपलिंग रेट 240 Hz का है। इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 778G 5G SoC चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS और f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर दिया गया है। इसके साथ 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 4,600 mAh की बैटरी 80W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 28 मिनट में इस स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इसका भारत लगभग 185 ग्राम का है।
Oppo की Find X7 जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। एक लीक में बताया गया है कि यह डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट के बजाय क्वाड कैमरा हो सकता है। हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि Find X7 Pro में 50 मेगापिक्सल का LYT-900 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसकी पिक्चर क्वालिटी बेहतर होगी।