ओप्पो अपना पहला फुल स्क्रीन डिवाइस ओप्पो एफ5 भारत में
2 नवंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। चीनी कंपनी लॉन्च से पहले फोन के प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है और अब कंपनी ने ओप्पो एफ5 की पहली तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर से फोन के अगले हिस्से पर फुल स्क्रीन डिज़ाइन देखा जा सकता है। यह तस्वीर,
पिछली लीक तस्वीरों से मिलती-जुलती है।
कंपनी जोर-शोर से ओप्पो एफ5 में दिए गए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समर्थित सेल्फी ब्यूटिफिकेशन फ़ीचर की मार्केटिंग कर रही है, जो इस हैंडसेट की सबसे अहम ख़ासियत होने की उम्मीद है। कंपनी ने लॉन्च से पहले एक प्रेस रिलीज़ में कहा, ''पहली बार, भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी को किसी फोन ब्रांड द्वारा फ्रंट कैमरे में इंटीग्रेट किया गया है। सेल्फी एक्सपर्ट में एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी होगी जिसमें किसी सेल्फी शॉट को बेहतर बनाने के लिए ग्लोबल फोटो डेटाबेस से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया है।''
कंपनी का यह भी कहना है कि ओप्पो एफ5 में एक फुल स्क्रीन डिज़ाइन होगा जो फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। इसका मतलब है कि ओप्पो एफ5 में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होगा। 2017 में आए अधिकतर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इसी तरह का डिस्प्ले दिया गया है।
उम्मीद के मुताबिक, आने वाले ओप्पो एफ5 को कंपनी नए सेल्फी एक्सपर्ट के तौर पर प्रचारित करेगी। आधिकारिक तस्वीर से पुष्टि होती है कि एफ5 में पतले बेज़ल होंगे और आगे की तरफ़ बटन नहीं होंगे। इससे पहले इसी महीने साझा किए गए मीडिया इनवाइट में "Capture the real you" टैगलाइन का ज़िक्र था। जिससे फोन के फ्रंट कैमरा में बेहतर सेंसर होने की उम्मीद है।
ख़बरों से पता चलता है कि ओप्पो एफ5 में एक फुल एचडी+ स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन होगा जो 1080x2160 पिक्सल्स के साथ आएगा।
ओप्पो के नए टीज़र से खुलासा होता है कि एफ5 रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में आएगा। फोन को भारत में नवंबर के पहले सप्ताह में उपलब्ध कराया जा सकता है। स्मार्टफोन भारत में
2 नवंबर को लॉन्च होगा।