Oppo आज भारतीय बाजार में Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro को लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Oppo
Oppo Find X9 Pro में Dimensity 9500 चिपसेट है।
Oppo आज भारतीय बाजार में Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। Find X9 Pro में 7,500mAh की बैटरी और Find X9 में 7,025mAh की छोटी बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Oppo Find X9 Pro के 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं Oppo Find X9 के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये और 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। Find X9 Pro सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल जैसे रंगों में उपलब्ध है और Find X9 स्पेस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर में आएगा। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 21 नवंबर से शुरू होगी।
Oppo Find X9 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2772×1272 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 3,600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 450 ppi पिक्सल डेंसिटी होगी। वहीं Oppo Find X9 में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2760×1256 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेंसिटी 460 ppi होगी। दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। इन फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। Find X9 Pro में 7,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Oppo Find X9 में 7,025mAh की छोटी बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Find X9 Pro के रियर में f/1.5 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, f/2.1 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दूसरी ओर Find X9 के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, f/2.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Oppo Find X9 सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ColorOS 16.0 पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Find X9 सीरीज में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, यूएसबी टाइप सी 3.2 Gen 1, NFC, जीपीएस और 5जी शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो Find X9 Pro की लंबाई 16.13 सेमी, चौड़ाई 7.65 सेमी, मोटाई 0.83 सेमी और वजन 224 ग्राम है। वहीं Find X9 की लंबाई 15.70 सेमी, चौड़ाई 7.39 सेमी, मोटाई 0.8 सेमी और वजन 203 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp के देसी कॉम्पटीटर Arattai में भी आज रात से मिलेगा व्हाट्सएप जैसा फीचर!
क्या Cognizant इस खास सॉफ्टवेयर से कर्मचारियों पर रख रहा है नजर? कंपनी की ओर से आया बड़ा बयान
200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी के साथ Oppo Find X9 Pro, Find X9 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्टूडेंट ने कॉलेज में बनाया प्रोजेक्ट, Google ने थमा दिया 1 लाख का बिल!