Oppo A6x फोन 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम वेरिएंट्स में आ सकता है।
Photo Credit: X/@yabhishekhd
भारत में लॉन्च से पहले Oppo A6x का प्राइस लीक हो गया है।
Oppo का बजट स्मार्टफोन Oppo A6x ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी सस्ती कीमत में आकर्षक फीचर्स इस फोन में पेश कर सकती है। भारत में लॉन्च से पहले Oppo A6x का प्राइस लीक हो गया है। यह फोन 13 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च हो सकता है। फोन में 4 जीबी रैम, और 6 जीबी रैम वेरिएंट्स आ सकते हैं। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट बताया जा रहा है और 6500mAh की विशाल बैटरी से यह लैस होगा। लॉन्च से पहले जानते हैं Oppo A6x के बारे में अब तक सामने आईं खास बातें।
Oppo A6x भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इसके ग्लोबल रिलीज की तैयारी में है। लेकिन लॉन्च से पहले इसके इंडियन प्राइस डिटेल्स सामने आ गए हैं। X पर जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव की एक पोस्ट के अनुसार, Oppo A6x फोन 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम वेरिएंट्स में आ सकता है। 4 जीबी रैम के साथ कंपनी 64 जीबी स्टोरेज, और 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग कर सकती है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी का एक ऊपरी वेरिएंट भी लॉन्च होने की संभावना है।
Exclusive ✨
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 24, 2025
Oppo A6x Indian variant specifications.
- 6.75" HD+ LCD display, 120Hz refresh rate
- MediaTek Dimensity 6300 SoC
- Android 15 (ColorOS 15)
- 13MP + VGA rear camera
- 5MP front camera
- 6500mAh battery
- 45W charging
- IP64 rating
- 212g weight
- 8.58mm thickness https://t.co/JpYnRf0GRh
Exclusive: Oppo A6x Indian variant price:
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 27, 2025
4GB+64GB : 💰 ₹12,499
4GB+128GB : 💰 ₹13,499
6GB+128GB : 💰 ₹14,999 https://t.co/moBaAootwd
Oppo A6x की भारत में कीमत 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,499 रुपये बताई गई है। वहीं इसका 4GB+128GB वेरिएंट 13,499 रुपये में आ सकता है। 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये हो सकती है। हालांकि टिप्स्टर ने पोस्ट में यह साफ नहीं किया है कि यह कीमत डिस्काउंट या बैंक ऑफर समेत है कि नहीं। टिप्स्टर ने इससे पहले फोन के स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया था।
Oppo A6x 5G में 6.75 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल देखने को मिल सकता है। फोन में HD+ रिजॉल्यूशन होगा। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 SoC आ सकता है। यह फोन 13MP रियर मेन कैमरा से लैस होगा। साथ में एक VGA लेंस सपोर्ट में मिल सकता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
6500mAh की विशाल बैटरी
Oppo A6x 5G की बैटरी इसका हाइलाइट फीचर कहा जा सकता है। बजट रेंज में फोन 6500mAh बैटरी से लैस होकर कंपिटीशन बढ़ा सकता है। इसके साथ ही 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट यहां मिल सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आ सकता है जिसके ऊपर ColorOS 15 की कस्टम स्किन देखने को मिल सकती है।
IP64 Rating
फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग देखने को मिल सकती है। इसकी मोटाई 8.58mm बताई गई है। वहीं, फोन का वजन 212 ग्राम के करीब हो सकता है। कंपनी ने फोन के लिए अधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा अभी नहीं की है। लेकिन जल्द ही इसके डिटेल्स सामने आ सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन