चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने पिछले हफ्ते अपना नया सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ5
लॉन्च किया। ओप्पो एफ5 गुरुवार से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए
उपलब्ध करा दिया गया है। अभी, फ्लिपकार्ट से हैंडसेट का 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही खरीदा जा सकता है। याद दिला दें कि , Oppo F5 को सबसे पहले
अक्टूबर में फिलीपींस में लॉन्च किया गया था। फोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया एआई क्षमता वाले ब्यूटिफिकेशन फ़ीचर और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा। इसके अलावा फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले भी बड़ी ख़ासियत है।
ओप्पो एफ5 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफरभारत में
ओप्पो एफ5 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। यह वेरिएंट गोल्ड और ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी देश में रेड और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 24,990 रुपये है। कंपनी ने लॉन्च के समय खुलासा किया था कि 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री दिसंबर से शुरू होगी।
फ्लिपकार्ट से ओप्पो एफ5 खरीदन पर कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं। फोन को सभी बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर है। इसके अलावा 18,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। एक्सचेंज वेल्यू आपके हैंडसेट की स्थिति पर निर्भर करेगी। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
ओप्पो एफ5 स्पेसिफिकेशन और फ़ीचरजैसा कि हमने बताया कि ओप्पो एफ5 की अहम ख़ासियत है इसके फ्रंट कैमरे के लिए दिया गया एआई क्षमता वाली ब्यूटिफिकेशन तकनीक। फोन में एक आइरिस टूल है जिससे तस्वीरों में आंखें ज़्यादा चमकदार दिखती हैं। इसके अलावा बोकेह इफेक्ट भी मिलता है। बात करें ओप्पो एफ5 के स्पेसिफिकेशन की तो डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। और इसमें एक मीडियाटेक एमटी6737टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी या 6 जीबी रैम विकल्प मिलेगा। इसमें एक 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल्स) एलटीपीएस 'फुल स्क्रीन' डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जबकि रियर पर डुअल एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
ओप्पो एफ5 को 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्च कराया जाएगा। दोनों की स्टोररेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलने की उम्मीद है। सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। ओप्पो एफ5 का वज़न 152 ग्राम और डाइमेंशन 156.5x76x7.5 मिलीमीटर है।