यह पिछले वर्ष पेश किए गए OnePlus 13 की जगह ले सकता है। आगामी स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है
यह पिछले वर्ष पेश किए गए OnePlus 13 की जगह ले सकता है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए OnePlus 13 की जगह ले सकता है। आगामी स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है।
बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर OnePlus के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - PLK110 के साथ लिस्टिंग हुई है। टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि यह मॉडल नंबर आगामी OnePlus 15 का है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Qualcomm का Armv8 चिपसेट दिख रहा है। यह आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट हो सकता है। OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है।
इस लिस्टिंग से पता चला है कि Snapdragon 8 Elite 2 में छह एफिशिएंसी कोर्स (3.63 GHz) और दो परफॉर्मेंस कोर्स (4.61 GHz) होंगे। बेंचमार्किंग वेबसाइट पर OnePlus 15 की 16 GB के RAM के साथ टेस्टिंग की गई है। इसे सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 639 प्वाइंट और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 1,871 प्वाइंट मिले हैं। OnePlus 15 में बदले हुए डिजाइन वाला रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है।
हाल ही में कंपनी ने भारत में OnePlus Nord 5 को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4nm Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.83-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 1, 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें 6,800 mAh की बैटरी 80 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। OnePlus Nord 5 के 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले बेस मॉडल का प्राइस 31,999 रुपये का है। इसके 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 34,999 रुपये और 12 GB + 512 GB का 37,999 रुपये का है। इसे Dry Ice, Marble Sands, Phantom Grey कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए चार वर्ष के Android अपग्रेड और छह वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध कराने की जानकारी दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन