OnePlus Nord स्मार्टफोन को स्पेशल एडिशन 14 अक्टूबर को मिल सकता है। OnePlus द्वारा साझा किए टीज़र के अनुसार और कंपनी के भूतकाल गतिविधियों को ध्यान में रखें, तो वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन सैंडस्टोन वेरिएंट में दस्तक दे सकता है। हालांकि, कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन के कलर ऑप्शन की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन कंपनी द्वारा साझा किए टीज़र्स से तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्पेशल एडिशन सैंडस्टोन ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस नॉर्ड फिलहाल ब्लू मार्बल और ग्रे ओनेक्स कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है।
OnePlus द्वारा
टीज़ की हई तस्वीर में वनप्लस का लोगो पत्थरों के बीच बना हुआ है, जो एक इशारा हो सकता है कि
OnePlus Nord का स्पेशल एडिशन फोन सैंडस्टोन फिनिश के साथ आ सकता है। इस फोटो के साथ कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है, “Beauty is everywhere. Find it with OnePlusNord. Know More October 14.”।
पुराने वनप्लस फोन जैसे
OnePlus One और
OnePlus 2 स्मार्टफोन सैंडस्टोन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। सैंडस्टोन वेरिएंट यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं, यह सैंडी टेक्सचर को सपोर्ट करते हैं तो यूज़र्स को बेहतरीन पकड़ प्रदान करते हैं। जबकि अन्य वनप्लस मॉडल्स, जिसमें
OnePlus 8 सीरीज़ भी शामिल है, यह फोन सैंडस्टोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है तो इनके लिए सैंडस्टोन फोन कवर को खरीद के लिए उपलब्ध कराया गया है।
कुछ दिन पहले भी वनप्लस ने एक अन्य
तस्वीर साझा की थी, जो वनप्लस नॉर्ड के सैंडस्टोन ब्लैक एडिशन की ओर संकेत देती है। इस तस्वीर के साथ लिखा गया था, “Inspiration for beautiful design can be seen everywhere. Like here, for example.”
यदि वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन वाकई सैंडस्टोन फिनिश के साथ आता है, तो इसका मतलब यह है कि फोन के बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 नहीं दिया जाएगा।
वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन को 14 अक्टूबर को
OnePlus 8T के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह लॉन्च इवेंट वर्चुअली शाम 7.30 बजे वनप्लस इंडिया की
वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। OnePlus Buds Z को भी कंपनी के इस लॉन्च इवेंट में
पेश किया जा सकता है।