OnePlus का दमदार फोन OnePlus 8T 5G इस वक्त डिस्काउंट पर मिल रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर OnePlus 8T 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आइए OnePlus 8T 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 8T 5G की कीमत और ऑफर
कीमत की बात की जाए तो
OnePlus 8T 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद
31,999 रुपये में लिस्टेड है। जबकि इस फोन को भारत में अक्टूबर 2020 में 42,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था, जिसके मुकाबले यह 11,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत रुपये 30,749 हो जाएगी। यह फोन 2,476 रुपये प्रति माह की आसानी ईएमआई पर भी उपलब्ध है। बैंक ऑफर के बाद कुल बचत 12,250रुपये हो रही है।
OnePlus 8T 5G के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 8T 5G में 6.55 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। OnePlus के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11 काम करता है। OnePlus के इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 160.70mm, चौड़ाई 74.10mm, मोटाई 8.40 mm और वजन 188 ग्राम है।
कैमरा सेटअप के लिए OnePlus 8T 5G के रियर में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 16 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस दिया गया है। सेंसस की बात करें तो इस फोन में फेस अनलॉक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, मैग्नटोमीट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है।