OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और प्रतीत होता है कि फोन लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो चुकी है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस नॉर्ड 2 फोन दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ दस्तक देगा, जिसकी शुरुआती कीमत 32,000 रुपये के अंदर होगी। यकीनन इस फोन की ऑरिज़न OnePlus Nord से काफी ज्यादा है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 24,999 रुपये थी। हालांकि, यहां यह ध्यान देने योग्य बात है कि फिलहाल कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 2 की कीमत की जानकारी नहीं दी है।
OnePlus Nord 2 price in India (expected)
टिप्सटर योगेश के कॉलेब्रेशन में 91Mobiles की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि
OnePlus Nord 2 फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आएगा, इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी होगा। फोन के 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 31,999 रुपये होगी, जबकि फोन का 12 जीबी रैम मॉडल 34,999 रुपये की कीमत में आ सकता है।
याद दिला दें भारत में वनप्लस नॉर्ड की
कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
OnePlus Nord का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये और फोन का टॉप वेरिएंट जो कि 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल है, इसकी कीमत 29,999 रुपये है।
OnePlus Nord 2 specifications (expected)
अब-तक OnePlus ने फोन क कुछ स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि कर दी है। वनप्लस नॉर्ड 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच एमोलेड
डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन प्राप्त होगा। यह फोन एन्हैंस्ड मीडियाटेकक डायमेंसिटी 1200-एआई
प्रोसेसर से लैस होगा। वनप्लस नॉर्ड 2 OxygenOS 11 पर काम करेगा और इसे दो प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट्स प्राप्त होंगे। जबकि इस फोन को सिक्योरिटी अपडेट्स तीन साल तक प्राप्त होंगे।
इसके अलावा, वनप्लस नॉर्ड 2 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 को होगा और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन शामिल होगी।