OnePlus 9T 5G स्मार्टफोन कथित रूप से 'ColorOS 11 Global' पर काम करेगा, जो कि साल 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह दावा टिप्सटर द्वारा किया गया है। टिप्सटर का दावा है कि इस स्मार्टफोन में Hasselblad क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसके साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपने OxygenOS को Oppo के ColorOS के साथ मर्ज किया है। इसके अलावा, कथित फोन के कुछ डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी ऑनलाइन लीक हुई है।
ट्विटर पर टिप्सटर ने जानकारी दी है कि OnePlus 9T 5G स्मार्टफोन "ColorOS 11 Global" और 108 मेगापिक्सल Hasselblad क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की पुराने फोन के साथ तुलना की जाए, तो कंपनी ने OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रपिल रियर कैमरा सेटअप दिया था, जिसमें डिज़ाइन के लिए Hasselblad के साथ कॉलेब्रेशन की थी।
OnePlus आमतौर पर अपने फ्लैगशिप फोन के लिए टी वेरिएंट छह महीने से ही लॉन्च करना शुरू किया है। चीनी कंपनी ने अप्रैल में
OnePlus 8 सीरीज़ लॉन्च के बाद अक्टूबर महीने में
OnePlus 8T स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस साल कंपनी ने मार्च महीने में
OnePlus 9 सीरीज़ को लॉन्च किया था। फिलहाल, फोन के OnePlus 9T Pro मॉडल से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
टिप्सटर का दावा है कि वनप्लस 9टी स्मार्टफोन "ColorOS 11 Global" पर काम करेगा, जिससे इशारा मिलता है कि यह कंपनी की पिछले हफ्ते OxygenOS के साथ ColorOS के मर्ज होने का परिणाम होगा। कहा जा रहा है कि बदलाव केवल कोडबेड स्तर का होगा। कंपनी ने कहना है कि ग्लोबल वनप्लस यूज़र्स के लिए ऑक्सीजनओएस हमेशा की तरह ऑपरेटिंग सिस्टम बना रहेगा, लेकिन अब इसे "अधिक स्थिर और मजबूत प्लेटफॉर्म" बनाया गया है।
आपको बता दें, वनप्लस ने पहले ही अपने फ्लैगशिप मॉडल के सभी चीनी वेरिएंट के लिए अपने मूल हाइड्रोजनओएस को ओप्पो के कलरओएस से बदल दिया है। दोनों कंपनियां का स्वामित्व BBK Electronics के पास है, जिसके पास Vivo, Realme और iQoo ब्रांड भी स्वामित्व है। इससे पहले लीक में दावा किया गया था कि OnePlus 9T में 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट वाला Samsung LTPO OLED डिस्प्ले होगा।