वनप्लस इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि
वनप्लस 2 यूज़र जल्द ही वीओएलटीई कनेक्टिविटी का लाभ उठा पाएंगे। एक फोरम पोस्ट में कंपनी ने पुष्टि करते हुए बताया कि अगली तिमाही में वनप्लस 2 स्मार्टफोन के लिए एक अपडेट जारी किया जाएगा। इस अपडेट के साथ ही फोन में वीओएलटीई सपोर्ट मिलना शुरू हो जाएगा। वनप्लस ने संकेत दिया कि इससे पहले आए
वनप्लस वन और
वनप्लस एक्स स्मार्टफोन में वीओएलटीई सपोर्ट नहीं मिलेगा।
बता दें कि
वनप्लस 3 में एचडी कॉलिंग सपोर्ट के साथ पहले ही वीओएलटीई (वॉयस ओवर एलटीई) तकनीक दी गई है। वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने
फोरम पोस्ट में आगे बताया, ''पिछले कई महीनों से हम टेलीकॉम कंपनियों के साथ आने वाली टेक्नोलॉजी को इनेबल करने के लिए साझेदारी कर रहे हैं। हमारे लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस में पहले ही वीओएलटीई सपोर्ट दिया गया है।''
लेकिन, वनप्लस इंडिया ने इस अपडेट के लिए अभी किसी खास तारीख की जानकारी नहीं दी है।
इसके अलावा अग्रवाल ने कहा कि वीओएलटीई ऐसा फ़ीचर है जिसके लिए भारतीय यूज़र ने सबसे ज्यादा मांग की है खासकर रिलायंस जियो सर्विस के लॉन्च होने के बाद।
वनप्लस और वनप्लस एक्स के वे यूज़र जो जियो नेटवर्क पर बेहतर कॉल क्वालिटी का अनुभव करना चाहते हैं वो
जियो4जीवॉयस ऐप का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा जिन लोगों के पास जियो सिम कार्ड है और वे जियो नेटवर्क पर वीओएलटीई का अनुभव करना चाहते हैं। वे वीओएलटीई सपोर्ट वाले फोन की लिस्ट
यहां देख सकते हैं।