OnePlus Z उर्फ OnePlus Nord स्मार्टफोन कथित तौर पर 10 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। इस फोन की जानकारी पिछले कई समय से लीक हो रही है और अब वनप्लस ज़ेड फोन TUV Rheinland साइट पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से डिवाइस की फास्ट चार्जिंग जानकारी का खुलासा हुआ है। टीयूवी राइनलैंड सर्टिफिकेशन साइट पर यह भी सामने आया है कि यह फोन कम ब्लू लाइट एमिट करेगा जो आंखों के लिए बेहद ही आरामदायक होगा। इसके अलावा OnePlus के सह-संस्थापक कार्ल पी ने पहले OnePlus One स्मार्टफोन लॉन्च को याद किया है, जिसके द्वारा वह आगामी वनप्लस फोन की कीमत को लेकर इशारा दे रहे हैं।
OnePlus Nord उर्फ
OnePlus Z स्मार्टफोन TUV Rheinland साइट पर मॉडल नंबर AC2003 के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग में फोन में 5V/6A चार्जिंग स्पीड होने का ज़िक्र है, यानी सपोर्ट 30 वॉट फास्ट चार्जिंग का होगा। इसके अलावा लिस्टिंग से कोई और खुलासा नहीं हुआ है। टीयूवी राइनलैंड लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा दी गई।
इसके अलग OnePlus के सह-संस्थापक Carl Pei ने अपना साल 2014 का पुराना ट्वीट
रीट्वीट किया है, जिसमें वह वनप्लस के पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन
OnePlus One का परिचय करा रहे थे। उन्होंने लिखा, ‘It's been a while' अनुवाद 'इसे बीते एक अर्सा हो गया है'। उनके इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नया वनप्लस फोन भी वनप्लस वन जैसी क्षमता के साथ जल्द ही लॉन्च हो सकता है। याद दिला दें, वनप्लस वन स्मार्टफोन किफायती कीमत में प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ था। हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉज़िशनिंग फ्लैगशिप से हटाकर प्रीमियम डिवाइस की ओर शिफ्ट कर ली है, ताकि
Apple और
Samsung जैसे ब्रांड को टक्कर दी जा सके।
हालांकि, अब कंपनी एक बार फिर से मिड-प्रीमियम सेगमेंट में कॉम्पिटिशन के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि वनप्लस ज़ेड उर्फ वनप्लस नोर्ड परकाम कर रही है। वहीं, कार्ल के ट्वीट से अब संभावनाएं और अधिक बढ़ गई हैं कि लॉन्च की तारीख अब आसपास ही है, इसके अलावा उनके ट्वीट से यह भी माना जा रहा है कि आगामी फोन का प्राइस सेगमेंट भी वनप्लस वन में ही पॉज़िशन किया जाएगा। बता दें, वनप्लस वन स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 21,999 रुपये थी। संभावना है कि वनप्लस ज़ेड की कीमत भी इसके आस-पास ही हो।
कार्ल पी के ट्वीट के अलावा, वनप्लस की ओर से OnePlus Z उर्फ OnePlus Nord के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि वनप्लस के इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 24,000 रुपये हो सकती है। इसमें क्वाड रियर कैमरा के साथ 64 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर और 4,300 एमएएच बैटरी के साथ 30 वाट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।