OnePlus 9 सीरीज़ की भारतीय कीमत, कॉन्फिग्रेशन और कलर ऑप्शन की जानकारी लॉन्च से कुछ घंटों पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। यह सीरीज़ आज 23 मार्च को शाम 7.30 बजे लॉन्च की जाएगी। कंपनी वर्चुअल इवेंट के दौरान इस सीरीज़ के तहत OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और बजट-फ्रेंडली OnePlus 9R स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वनप्लस 9 को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती, जबकि वनप्लस 9 प्रो की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये और वनप्लस 9आर की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी। लीक में फोन्स की Maximum Retail Price (MRP) की जानकारी दी गई है।
OnePlus 9 series price in India (expected)
OnePlus Kerala कम्युनिटी का हवाला देते हुए टिप्सटर अभिषेक यादव के
ट्विटर में जानकारी दी गई है कि
OnePlus 9 सीरीज़ के सभी फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ दस्तक देंगे। OnePlus 9 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होगी, जबकि इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये होगी। यह फोन आर्कटिक स्काई, एस्ट्रल ब्लैक और विंटर मिस्ट कलर ऑप्शन्स के साथ आ सकता है।
OnePlus 9 Pro को लेकर कहा गया है कि इसकी कीमत 64,999 रुपये से शुरू होगी, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी। फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये होगी। यह फोन मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टैलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आ सकता है।
OnePlus 9R फोन इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा, जिसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये हो सकती है। फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, फोन में कार्बन ब्लैक व लेक ब्लू कलर मिल सकता है।
OnePlus 9 सीरीज़ को आज 23 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस 9 की तुलना इसके पिछले वर्ज़न
OnePlus 8 सीरीज़ से करें, जो कि पिछले साल अप्रैल में
लॉन्च हुई थी। OnePlus 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में आया था। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है। प्रीमियम वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है।
OnePlus 8 Pro की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये थी, जिसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
वनप्लस 9 की लीक कीमत काफी ज्यादा है, जिसका कारण Hasselblad के साथ साझेदारी हो सकती है। हालांकि, यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि यह कीमत वनप्लस द्वारा घोषित नहीं है। ऐसे में यह कीमत अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।