चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus के Nord 3 5G पर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस स्मार्टफोन को इस वर्ष जुलाई में लॉन्च किया गया था इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9000 दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस
स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB और 16 GB + 256 GB वेरिएंट को क्रमशः 33,999 रुपये और 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इन दोनों वेरिएंट्स का डिस्काउंट के बाद प्राइस क्रमशः 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है। OnePlus Nord 3 5G को मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसे ICICI Bank, Citi Bank और One Card क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है।
OnePlus Nord 3 5G के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके रिफ्रेश रेट को 40 Hz से 120 Hz के बीच बदला जा सकता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 112 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, LTE, Wi-Fi, Bluetooth, NFC और GPS के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। OnePlus 12 सीरीज को भारत सहित इंटरनेशनल मार्केट्स में अगले वर्ष 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। OnePlus के लॉन्च इवेंट में OnePlus 12R को भी पेश किया जाएगा।
कंपनी की वेबसाइट पर इस सीरीज के लिए माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस इवेंट को सब्सक्राइब करने वाले कस्टमर्स को OnePlus 12 और OnePlus 12R को मुफ्त हासिल करने का मौका भी मिलेगा।
कंपनी ने OnePlus 12 के कुछ स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी दी है। हालांकि, OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट में कहा गया ता कि यह चीन में जल्द लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 3 का इंटरनेशनल मार्केट्स में रीब्रांडेड वेरिएंट हो सकता है। पिछले कुछ वर्षों में OnePlus के स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।