सिंगापुर की IMDA वेबसाइट पर OnePlus 15 को देखा गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है।
इस स्मार्टफोन के लिए चीन में प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus की OnePlus 15 को लॉन्च करने की तैयारी है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जाएगा। OnePlus 15 के इंटरनेशनल वेरिएंट को इंफोकॉम मीडिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (IMDA) सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
सिंगापुर की IMDA वेबसाइट पर OnePlus 15 को देखा गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Bluetooth, NFC और Wi-Fi के विकल्प होंगे। इस महीने OnePlus 15 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। अगले महीने इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 15 के लिए चीन में प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। इसमें OLED डिस्प्ले 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। यह Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलेगा।
हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि OnePlus 15 को तीन कलर्स - Dune, Mist Purple और Absolute Black में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के Dune कलर वाले वेरिएंट का भार लगभग 211 ग्राम और बाकी दो कलर्स वाले वेरिएंट्स का लगभग 215 ग्राम का हो सकता है।
हाल ही में SmartPrix की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि OnePlus 15 में कंपनी का खुद डिवेलप किया हुआ कैमरा इंजन पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। इससे इस स्मार्टफोन की फोटो और वीडियो प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी में सुधार हो सकता है। OnePlus का कथित कैमरा इंजन एडवांस्ड एल्गोरिद्म्स को इंटीग्रेट कर लो लाइट की स्थिति में परफॉर्मेंस में सुधार कर सकता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। OnePlus 15 की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है। OnePlus 15 को 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के अलावा 12 GB + 512 GB, 16 GB + 256 GB और 16 GB + 512 GB के विकल्पों में लाया जा सकता है। इसके अलावा 16 GB के RAM और 1 TB की स्टोरेज वाला एक अन्य वेरिएंट हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन