OnePlus ने बीते महीने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
OnePlus 13T लॉन्च किया था, जिसकी टक्कर
Samsung Galaxy S25 Ultra से हो रही है। 13T में 6.32 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जबकि Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। आइए OnePlus 13T और Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कीमतOnePlus 13T के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 41,000 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,000 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 52,000 रुपये) है। जबकि Samsung Galaxy S25 Ultra के 12GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये और 12GB RAM/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,65,999 है।
डिस्प्ले और रेजॉल्यूशनOnePlus 13T में 6.32 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.1% और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1400x3120 पिक्सल, 120hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स तक है।
ऑपरेटिंग सिस्टमOnePlus 13T एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जबकि Samsung Galaxy S25 Ultra एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है।
प्रोसेसर और स्टोरेजOnePlus 13T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ Adreno 830 GPU दिया गया है। इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। वहीं Samsung Galaxy S25 Ultra में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें LPDDR5x RAM और 1TB UFS 3.2 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअपOnePlus 13T के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Samsung Galaxy S25 Ultra के रियर में 2x इन सेंसर जूम और OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीडOnePlus 13T में 6,260mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Samsung Galaxy S25 Ultra में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
डाइमेंशनOnePlus 13T की लंबाई 150.81 मिमी, चौड़ाई 71.70 मिमी, मोटाई 8.15 मिमी और वजन 185 ग्राम है। जबकि Samsung Galaxy S25 Ultra की लंबाई 162.80 मिमी, चौड़ाई 77.60 मिमी, मोटाई 8.20 मिमी और वजन लगभग 218 ग्राम है।