OnePlus 15T की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है
यह पिछले वर्ष अप्रैल में लाए गए OnePlus 13T की जगह ले सकता है
बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 15T के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जा सकता है। यह पिछले वर्ष लाए गए OnePlus 13T की जगह ले सकता है। आगामी स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus 15T को RAM और स्टोरेज के पांच विकल्पों में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के लिए 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के अलावा 12 GB + 512 GB, 16 GB + 256 GB, 16 GB + 512 GB और 16 GB + 1 TB के विकल्प हो सकते हैं। OnePlus 15T को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में मेटल का फ्रेम दिया जा सकता है।
आगामी स्मार्टफोन में 6.3 इंच LTPS डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। OnePlus 15T की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 7,500 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन जल्द चीन में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह OnePlus 15s के मॉडल के साथ लॉन्च हो सकता है।
पिछले वर्ष अप्रैल में लाए गए OnePlus 13T में 6.32-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। इसके साथ Adreno 830 GPU है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए 4,400 mm² का वेपर कूलिंग चैंबर है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की डुअल कैमरा यूनिट दी गई है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 6,260 mAh की बैटरी है 80 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन