OnePlus अपने आगामी कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15T पर काम कर रहा है, जिसे 2026 में Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 जैसे स्मार्टफोन की टक्कर में उतारा जा सकता है। अगर नई लीक की मानें तो इसकी कीमत अपने पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा आकर्षक हो सकती है। यहां हम आपको OnePlus 15T के बारे में वो सब कुछ बता रहे हैं जो हमें पता है।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर
बताया कि OnePlus 15T बाजार में OnePlus 13T की CNY 3,999 (लगभग 40,606 रुपये) की लॉन्च कीमत से ज्यादा आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होगा। इसका मतलब सिर्फ कीमत में कटौती है या यह बेहतर खूबियों के साथ कीमत है, यह खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इससे लोगों के बीच उत्साह पैदा हुआ है।
OnePlus 13T vs OnePlus 15T: कैसे होंगे फीचर्स
OnePlus 13T को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया गया था जो कि भारत में OnePlus 13s के तौर पर
आया था। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, यूएसबी 2.0 पोर्ट और ड्यूराबिलिटी के लिए IP65 रेटिंग,लेकिन वायरलेस चार्जिंग की कमी थी। उम्मीद है कि 15T में प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ काफी कुछ नया होगा।
OnePlus 15T Specifications (Expected)
OnePlus 15T में 6.3 इंच की डिस्प्ले ही मिलेगी, लेकिन इसमें क्वालकॉम का आगामी स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 2 प्रोसेसर होगा, जो 25 प्रतिशत तक तेज सीपीयू परफॉर्मेंस का वादा करता है। बैटरी में भी काफी बढ़ोतरी हो सकती है जो कि 13T की 6,260mAh से बढ़कर
7,000mAh तक हो सकती है, जिसमें 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल होगा। इसके साथ यह फोन एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप में बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। आगामी फोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर चलने की उम्मीद है, जिसमें कुछ एडवांस AI पावर्ड टूल भी हो सकते हैं।
OnePlus 15T vs Galaxy S26: अमेरिका में कड़ा मुकाबला
ग्लोबल स्तर पर कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन अमेरिका में लगभग $600 में लॉन्च होने से 15T अपने सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे सकता है, खासतौर पर Galaxy S26 जैसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप के मामले में यह मुकाबला कड़ा होगा। आपको बता दें कि 6.2 इंच डिस्प्ले वाला Galaxy S25 वर्तमान में सैमसंग की ऑफिशियल अमेरिकी वेबसाइट और अमेजन पर $799 में उपलब्ध है।
OnePlus 15T: कुल मिलाकर क्या होगा अलग
OnePlus 15T की लीक से पता चला है कि फोन ट्रिपल कैमरा, एक बड़ी बैटरी और 13T के मुकाबले में बेहतर कीमत पर आने के लिए तैयार है, इन सभी खूबियों के साथ यह 2026 में सबसे दिलचस्प कॉम्पैक्ट फोन में से एक बन सकता है।
OnePlus 15T में कौन सा प्रोसेसर होगा?
OnePlus 15T में ऑक्टा कोर क्वालकॉम का आगामी स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 2 प्रोसेसर होगा।
OnePlus 15T में कैसी बैटरी होगी?
OnePlus 15T में 7,000mAh की बैटरी हो सकती है, जिसमें 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल होगा।
OnePlus 15T की डिस्प्ले कैसी होगी?
OnePlus 15T में 6.3 इंच की डिस्प्ले ही मिलेगी।
OnePlus 15T में कैसा कैमरा होगा?
OnePlus 15T में प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
OnePlus 15T की टक्कर किन फोन से होगी?
OnePlus 15T की टक्कर 2026 में लॉन्च होने के बाद Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 जैसे स्मार्टफोन से हो सकती है।