HMD Global ने भारत में Nokia Mobile Fan Festival को शुरू कर दिया है। एचएमडी ग्लोबल द्वारा शुरू किए नोकिया मोबाइल फैन फेस्टिवल में नोकिया स्मार्टफोन पर ऑफर्स मिल रहे हैं। Nokia 8.1 और Nokia 7.1 स्मार्टफोन के साथ 4,000 रुपये का सुनिश्चित गिफ्ट कार्ड जीत सकते हैं। इसके अलावा कंपनी एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और दोनों फोन पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है। Nokia 3.2 और Nokia 4.2 के साथ भी अन्य ऑफर्स के अलावा 1,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा।
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन के साथ ऑफर्स
नोकिया की आधिकारिक
वेबसाइट पर 24 और 25 जुलाई के लिए ही उपलब्ध हैं।
नोकिया 8.1 की कीमत 19,999 रुपये है और इस हैंडसेट के साथ 4,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड जीतने के लिए आपको प्रोमो कोड ‘FANFESTIVAL' का इस्तेमाल करना होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इसी प्रोमोकोड का इस्तेमाल
नोकिया 7.1 के लिए भी किया जा सकता है।
दोनों स्मार्टफोन पर मिलने वाले अन्य ऑफर्स की अगर बात करें तो 10 प्रतिशत एक्सचेंज डिस्काउंट, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट शामिल हैं। एयरटेल ग्राहक अतिरिक्त डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, 249 और 349 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ 360 जीबी तक अतिरिक्त डेटा प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि गिफ्ट कार्ड और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर केवल 25 जुलाई तक ही मान्य हैं। इसके अलावा, फ्री रिप्लेसमेंट ऑफर केवल स्मार्टफोन खरीदने के छह महीने की अवधि तक ही मान्य होगा।
नोकिया 4.2 और
नोकिया 3.2 के साथ 1,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिल रहा है लेकिन इसके लिए आपको ‘FANFESTIVAL' प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा।
इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई, 2,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक (वोडाफोन और आइडिया सब्सक्राइबर के लिए) और 31 जुलाई से पहले हैंडसेट की खरीद पर वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगी। बता दें कि नोकिया मोबाइल फैन फेस्टिवल ऑफर सभी स्टोरेज और कलर वेरिएंट के लिए वैध है।